हैदराबाद : बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान आज 12 अगस्त को अपना 29वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस को उनके फैंस और सेलेब्स जमकर बर्थडे पर शुभकामनाएं भेज रहे हैं. वहीं, फैंस को सारा से रिटर्न गिफ्ट का इंतजार है. सारा आज अपनी नई फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' से फैंस को रिटर्न गिफ्ट दे सकती हैं. सारा अला खान को मौजूदा साल में फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में देखा गया था. अब सारा की झोली में 'मेट्रो इन दिनों' के अलावा 'स्काई फोर्स' और 'ईगल' है. वहीं, सारा के बर्थडे पर जानेंगे एक्ट्रेस के बारे में खास बातें और साथ ही बताएंगे कि सारा कैसे अन्य स्टार गर्ल से अलग हैं.
सारा की पूरी फैमिली
पटौदी खानदान में सारा का जन्म 12 अगस्त 1995 को हुआ. सारा के पिता नाम सैफ अली खान और मां का नाम अमृता सिंह है. सैफ और अमृता के तलाक के बाद से सारा मां अमृता के साथ रहती हैं. सारा की खास बात है यह वह मंदिर से लेकर गुरुद्वारे और मस्जिद में भी माथा टेकती हैं. करीना कपूर खान उनकी सौतेली मां हैं. इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान एक्ट्रेस के छोटे भाई हैं.
सारा अली खान का फिल्मी करियर
साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सुशांत सिंह राजपूत स्टारर इस फिल्म को ज्यादा फेम मिला था, वहीं सारा की किस्मत भी चमकी थी. सारा ने बॉलीवुड में 6 साल पूरे कर लिए हैं. इन 6 सालों में एक्ट्रेस ने 5 फिल्में सुपरहिट दी हैं. सारा की हिट फिल्मों में केदारनाथ, सिंबा, जरा हटके जरा बचके, मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन शामिल हैं.
सारा अली खान की कमाई
सारा अली खान फिल्मों के अलावा विज्ञापन भी करती हैं. इससे एक्ट्रेस की अच्छी खासी कमाई हो जाती है. रिपोर्ट्स की मानें तो सारा एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. सारा मुंबई में खुद अपने पैसों से एक घर खरीदा है, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है. सारा के पास मर्सिडिज बेंज जी क्लास 350d लक्जरी कार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा की कुल नेटवर्थ 41 करोड़ के आसपास है.
बाकी स्टारकिड्स से कैसे अलग हैं सारा?
सारा की खासियत है कि वह अन्य स्टारकिड्स जैसे, सुहाना खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, खुशी कपूर, निसा देवगन जाह्नवी कपूर से बेहद अलग और खुशमिजाज हैं. सारा ग्लैमरस के साथ-साथ अपनी लाइफ को आम लोगों की तरह भी जीती हैं. सारा को विदेशों से ज्यादा देश में घूमना पसंद हैं. कभी सारा कश्मीर की वादियों में घूमती नजर आती हैं तो कभी मां के साथ लोकल मार्किट में शॉपिंग करने निकल पड़ती हैं. सारा आउटिंग के लिए ज्यादा देसी आउटफिट जैसे किस सूट सलवार पहनती हैं. सारा में एक क्वालिटी यह भी है कि वह शायरी भी करती हैं. सारा अपनी तस्वीरों को शायराना कैप्शन देती हैं.