ETV Bharat / entertainment

संजय दत्त के हाथ लगी एक और साउथ फिल्म, बर्थडे पर आया फर्स्ट लुक, ये हैं 'संजू बाबा' की अपकमिंग फिल्में - Sanjay Dutt Birthday - SANJAY DUTT BIRTHDAY

Sanjay Dutt Birthday : संजय दत्त के 65वें बर्थडे पर आज 29 जुलाई को उनकी नई साउथ फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आया है. संजय दत्त की नई फिल्म से उनके फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ जानें उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में.

Sanjay Dutt Birthday
संजय दत्त बर्थडे (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 29, 2024, 11:39 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त आज 29 जुलाई को 65 साल के हो गए हैं. संजय दत्त को सुबह-सुबह उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने बर्थडे विश कर प्यार लुटाया है. इधर, संजय दत्त ने अपने 65वें बर्थडे पर अपने फैंस के लिए एक तोहफा पेश किया है. संजय दत्त बॉलीवुड से ज्यादा अब साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं. संजय दत्त ने आज 29 जुलाई को अपनी अपकमिंग साउथ कन्न्ड़ फिल्म 'केडी'- द डेविल' से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. ध्रुव सर्जा स्टारर 'केडी'- द डेविल' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें रेशमा, नोरा फतेही, शिल्पा शेट्टी और विजय सेतुपति अहम रोल में होंगे.

संजय दत्त का फैंस को तोहफा

संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'केडी'- द डेविल' से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर अपने किरदार का नाम भी बताया है. संजय दत्त के रोल का नाम 'धक देवा' है. संजय दत्त ने अपना फर्स्ट लुके पोस्टर शेयर कर लिखा है, दैत्य लोकतंत्र के भगवान धक देवा, केडी के विटेंज युद्ध क्षेत्र में कदम रखा है, और अब तूफान लाने की बारी है.

मजेदार है संजय दत्त का फर्स्ट लुक

फिल्म 'केडी'- द डेविल' से आए संजय दत्त के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो इसमें वह पनी लुक में दिख रहे हैं. वह एक विंटेज कार के सामने खड़े हैं. सिर पर पुलिस की कैप, हाथ में लाल छड़ी, गले में पुलिस बेल्ट, लेपर्ड प्रिंट शर्ट, उस पर डेनिम जैकेट, नीचे काली लुंगी, पैरों में बूट, बड़े-बड़े बाल और दाढ़ी, आखों पर चश्मा और माथे पर तिलक लगाए संजय दत्त साउथ इंडियन लुक का टेस्ट दे रहे हैं.

'केडी'- द डेविल' के बारे में

'केडी'- द डेविल' को प्रेम ने लिखा और डायरेक्टर भी वही हैं. फिल्म के निर्माता सुप्रीत हैं और केवीएन प्रोड्क्शन के बैनर तले फिल्म बन रही है. फिल्म 13 नवंबर को कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी.

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में

हाउसफुल 5 - (रिलीज डेट- 6 जून 2025)

वेलकम टू द जंगल - (रिलीज डेट- 20 दिसंबर 2024)

डबल आईस्मार्ट - (साउथ फिल्म) (रिलीज डेट-15 अगस्त 2024)

घुढ़चड़ी - (रिलीज डेट-9 अगस्त 2024)

द राजा साब (साउथ)- (रिलीज डेट- 13 सितंसबर 2024)

जेल

सन ऑफ सरदार 2

हेरा-फेरी 4

ये भी पढे़ं :

'हैप्पी बर्थडे माय बेस्टेस्ट हाफ', संजय दत्त को मान्यता ने स्पेशल अंदाज में किया बर्थडे विश, दिल छू लेगा 'संजू बाबा' की वाइफ का ये मैसेज - Sanjay Dutt Bithday


हैदराबाद : बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त आज 29 जुलाई को 65 साल के हो गए हैं. संजय दत्त को सुबह-सुबह उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने बर्थडे विश कर प्यार लुटाया है. इधर, संजय दत्त ने अपने 65वें बर्थडे पर अपने फैंस के लिए एक तोहफा पेश किया है. संजय दत्त बॉलीवुड से ज्यादा अब साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं. संजय दत्त ने आज 29 जुलाई को अपनी अपकमिंग साउथ कन्न्ड़ फिल्म 'केडी'- द डेविल' से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. ध्रुव सर्जा स्टारर 'केडी'- द डेविल' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें रेशमा, नोरा फतेही, शिल्पा शेट्टी और विजय सेतुपति अहम रोल में होंगे.

संजय दत्त का फैंस को तोहफा

संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'केडी'- द डेविल' से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर अपने किरदार का नाम भी बताया है. संजय दत्त के रोल का नाम 'धक देवा' है. संजय दत्त ने अपना फर्स्ट लुके पोस्टर शेयर कर लिखा है, दैत्य लोकतंत्र के भगवान धक देवा, केडी के विटेंज युद्ध क्षेत्र में कदम रखा है, और अब तूफान लाने की बारी है.

मजेदार है संजय दत्त का फर्स्ट लुक

फिल्म 'केडी'- द डेविल' से आए संजय दत्त के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो इसमें वह पनी लुक में दिख रहे हैं. वह एक विंटेज कार के सामने खड़े हैं. सिर पर पुलिस की कैप, हाथ में लाल छड़ी, गले में पुलिस बेल्ट, लेपर्ड प्रिंट शर्ट, उस पर डेनिम जैकेट, नीचे काली लुंगी, पैरों में बूट, बड़े-बड़े बाल और दाढ़ी, आखों पर चश्मा और माथे पर तिलक लगाए संजय दत्त साउथ इंडियन लुक का टेस्ट दे रहे हैं.

'केडी'- द डेविल' के बारे में

'केडी'- द डेविल' को प्रेम ने लिखा और डायरेक्टर भी वही हैं. फिल्म के निर्माता सुप्रीत हैं और केवीएन प्रोड्क्शन के बैनर तले फिल्म बन रही है. फिल्म 13 नवंबर को कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी.

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में

हाउसफुल 5 - (रिलीज डेट- 6 जून 2025)

वेलकम टू द जंगल - (रिलीज डेट- 20 दिसंबर 2024)

डबल आईस्मार्ट - (साउथ फिल्म) (रिलीज डेट-15 अगस्त 2024)

घुढ़चड़ी - (रिलीज डेट-9 अगस्त 2024)

द राजा साब (साउथ)- (रिलीज डेट- 13 सितंसबर 2024)

जेल

सन ऑफ सरदार 2

हेरा-फेरी 4

ये भी पढे़ं :

'हैप्पी बर्थडे माय बेस्टेस्ट हाफ', संजय दत्त को मान्यता ने स्पेशल अंदाज में किया बर्थडे विश, दिल छू लेगा 'संजू बाबा' की वाइफ का ये मैसेज - Sanjay Dutt Bithday


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.