मुंबई : बी-टाउन में एक के बाद एक गुडन्यूज आ रही है. बीती 8 फरवरी को बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने पति आदित्य धर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी प्रेग्नेंसी का एलान कर फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया था. आज 9 फरवरी को एक बार फिर बी-टाउन से गुडन्यूज मिली है. अब बॉलीवुड की 'भोली पंजाबन' ऋचा चड्ढा मां बनने जा रही हैं. जी हां, एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने आज 9 फरवरी को चॉकलेट डे पर अपने स्टार हसबैंड अली फजल संग अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है. कपल ने पोस्ट के जरिए बताया है कि वह पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.
ऋचा चड्ढा और अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में फैंस को यह गुडन्यूज दी है. इस गुडन्यूज के साथ कपल ने एक फोटो भी शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर कर लिखा है, नन्हें मेहमान की दस्तक हमारी दुनिया में शोर मचाने आ रही है'.
फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई
वहीं, इस गुडन्यूज पोस्ट के साथ अली और ऋचा चड्ढा ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें कपल एक-दूजे को निहारता दिख रहा है. अब कपल की इस गुडन्यूज पर फैंस और सेलेब्स जमकर बधाई दे रहे हैं. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, दीया मिर्जा, आयुष्मान खुराना, ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, एक्टर राजकुमार राव की स्टार पत्नी पत्रलेखा, टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना, ईशा तलवार, एल्नाज समेत कई सेलेब्स ने कपल को इस गुडन्यूज के लिए बधाई दी है,
बता दें, कपल ने साल 2022 में बड़े ही शाही ढंग से शादी रचाई थी. अली और ऋचा चड्ढा ने हिंदू और मुस्लिम दोनों ही रीति-रिवाज से यह शादी दिल्ली में रचाई थी. बता दें, ऋचा चड्ढा की मुलाकात अली से फिल्म 'फुकरे' से हुई थी और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई थी.
इस फिल्म के बाद फुकरे, फुकरे 2 और फुकरे 3 आई. वहीं, फुकरे 3 की रिलीज से पहले कपल शादी कर चुका था.
ये भी पढे़ं : WATCH: 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्चिंग पर यामी गौतम ने कंफर्म की गुडन्यूज, बताया प्रेग्नेंसी में कैसे शूट किए एक्शन सीन |