जामनगर (गुजरात): अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के दूसरे दिन बॉलीवुड के पावरपैक कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नए लुक में नजर आए हैं. दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ग्रैंड इवेंट से अपनी-अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है. दोनों के लुक ने सभी का ध्यान खींचा हैं.
रणवीर सिंह ने आज 2 मार्च को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के दूसरे दिन के लुक की झलक साझा की है. लेटेस्ट तस्वीरों में गली बॉय को 'जंगल' थीम को रिप्रेजेंट करते हुए देखा जा सकता है. रणवीर ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में शेर, तितली, फूल जैसे अन्य इमोजीज छोड़े हैं.
रणवीर सिंह को जंगल एब्सट्रैक्ट प्रिंटेड शर्ट में देखा जा सकता है. उन्होंने इसे व्हाइट पैंट और ब्राउन हैट के साथ पेयर किया है. उन्होंने ब्लैक शेड्स, गोल्डन ईयररिंग्स और नेकपीस से एक्सेसराइज किया. इन नए लुक में रणवीर सिंह ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं. उनके इस पोस्ट पर बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर का रिएक्शन भी आया है. मिस्टर इंडिया ने कमेंट सेक्शन में फायर वाले इमोजीज छोड़े हैं.
दीपिका के लुक पर रणवीर सिंह का रिएक्शन
उधर, दीपिका पादुकोण ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग से दूसरे दिन की झलक दिखाई है. दूसरे दिन के लिए 'पद्मावत' एक्ट्रेस बॉसी लुक को चुना है. उन्होंने ऑफ-व्हाइट लॉन्ग जैकेट और लाइड लेग पैंट पहना था. पीकू एक्ट्रेस ने इसे टैन कूल हाई हील्स और कूल ब्लैक शेड्स संग एक्सेसराइज किया था. दीपिका के इस तस्वीर पर उनके पति-एक्टर रणवीर सिंह ने कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है, 'ओह हाय हॉटी'.
ग्रैंड इवेंट के पहले दिन की कई अंदर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. इस इवेंट में शाहरुख खान, सलमान खान, अमीर खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर जैसी प्रसिद्ध खेल हस्तियां शामिल हुए हैं.