मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, बी-टाउन के पावरपैक कपल्स में से एक हैं. रिश्ते को ऑफिशियल करने के बाद, इवेंट, पार्टी और शॉपिंग के दौरान कपल को एक साथ देखा गया है. अब कपल को वैलेंटाइन डे पर एक साथ अपने दोस्तों के साथ देखा गया है.
रकुल प्रीत ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने होने वाले दूल्हे जैकी भगनानी के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. कुछ तस्वीरों में अपने अपने दोस्तों और फैमिली के साथ नजर आ रही हैं. रकुल ने पहली तस्वीर अपनी और जैकी के साथ पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं. कपल व्हाइट ट्विनिंग के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, 'हैप्पी वैलेंटाइंस स्पार्कलेस'.
दूसरी तस्वीर में कपल को नीले समुद्र का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. दोनों ने ब्लैक कलर का स्वीमिंग ड्रेस पहन रखा है. रकुल ने इसे जैकी को टैक करते हुए लिखा है, 'हर दिन, हमेशा वैलेंटाइन डे'. तीसरी तस्वीर में कपल को काफी दोस्तों के साथ देखा जा सकता है. इस तस्वीर पर होने वाली दुल्हनिया ने लिखा है, 'हैप्पी वैलेंटाइंस डे ट्राइब'.
रकुल ने अपने बहन के साथ चौथी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में 'हैप्पी वैलेंटाइन सोल सिस्टा' लिखा है. आखिरी तस्वीर काफी खास है. आखिरी तस्वीर में रकुल ने अपनी फैमिली को एड किया है और कैप्शन में लिखा, 'और सबसे महत्वपूर्ण, हैप्पी वैलेटाइंस लाइफलाइन'.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी इको-फ्रेंडली होगी. लोगों को निमंत्रण देने के लिए डिजिटल का चुनाव किया है. वहीं, शादी में फायरवर्क पर बैन रहेगा. कपल की शादी में उनके परिवार, रिश्तेदार और खास दोस्त मौजूद रहेंगे.