हैदराबाद: 'पुष्पा 2 द रूल' ने अपनी रिलीज के 5 दिन पूरे कर लिए हैं. पुष्पा 2 ने इन पांच दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, पुष्पा 2 अपने मंडे टेस्ट में भी पास हो चुकी है. पुष्पा 2 ने पहले सोमवार 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. पुष्पा 2 इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसने मंडे टेस्ट में इतना पैसा कमाया है. भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पुष्पा 2 अब वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है. पुष्पा 2 आज अपनी रिलीज के छठे दिन में चल रही है और अल्लू अर्जुन की फिल्म आज की कमाई से 1000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने जा रही है. इसी के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म का टैग अपने नाम करने जा रही है.
पुष्पा 2 तोड़ेगी सबका रिकॉर्ड
बता दें, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में केवल 7 ही फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है. इसमें दंगल ( 2000 करोड़ रु. से ज्यादा), बाहुबली 2- (1800 करोड़ रुपये से ज्याद), आरआरआर (1200 करोड़ रुपये से ज्यादा), केजीएफ 2- (1250 करोड़ रुपये), जवान (1148 करोड़ रुपये), कल्कि 2898 एडी (1100 करोड़ रुपये से ज्यादा), पठान ( 1050 करोड़ रुपये) शामिल है. अब पुष्पा 2 वर्ल्वाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली आठवीं फिल्म तकरीबन बन गई है. पुष्पा 2 ने अपनी कमाई से एनिमल (917.82) करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सैकनिल्क के अनुसार, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 आज 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर रही है.
सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म
- बाहुबली: 2- 10 दिन
- केजीएफ: 2- 16 दिन
- आरआरआर- 16 दिन
- जवान- 18 दिन
- कल्कि 2898 एडी - 25 दिन
- पठान- 27 दिन
- दंगल- 154 दिन
बता दें, बाहुबली 2- द कन्क्लूजन 28 अप्रैल 2017 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने 6 मई 2017 को महज 10 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज और पहले 1000 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया था. यश स्टारर केजीएफ 2 बीती 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई थी और केजीएफ 2 के बाद 25 मार्च को राम चरण और जूनियर एनटीआर की एक्शन ड्रामा फिल्म आरआरआर ने रिलीज हुई और 16 दिनों में 1000 करोड़ रुपये कमा लिए. जवान 7 सितंबर 2023 में शाहरुख खान ने फिल्म जवान से 18 दिनों में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये और 25 जनवरी 2023 में ही रिलीज हुई फिल्म पठान से 27 दिनों में 1000 करोड़ी क्लब में एंट्री कर ली थी. अब पुष्पा आज अपने छठवें दिन में इन सभी रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही है.
पुष्पा 2 का कुल कलेक्शन
बता दें, पुष्पा 2 बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. पुष्पा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 294 करोड़ रुपये से खाता खोला था. पुष्पा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस की घरेलू और वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इतना ही नहीं हिंदी पट्टी में शाहरुख खान की फिल्म जवान (65.50 करोड़ रुपये) को पछाड़ पुष्पा 2 ने 72 करोड़ रुपये से खाता खोला था. हिंदी में पुष्पा 2 ने पहले 72 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 59 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 74 करोड़ रुपये और चौथे दिन 86 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, पांचवें दिन 46 करोड़ रुपये (अनुमानित) कमाए हैं. पुष्पा 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 593 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 829 करोड़ रुपये कमा चुकी है. यह फिल्म का चार दिनों का आंकड़ा है.