ETV Bharat / entertainment

ग्रैमी अवार्ड्स जीत पर गदगद हुए पीएम मोदी, जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन को बधाई दे बोले- भारत को गर्व है - Grammy awards 2024

PM Narendra Modi : 66वें ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारतीय कलाकारों ने अपनी जीत के झंडे गाड़े हैं. इस जीत का पूरा देश जश्न मना रहा है और इस मौके पर पीएम मोदी ने भी देश का सीना गर्व से चौड़ा करने वाले कलाकारों को दिल से बधाई दी है.

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 3:41 PM IST

नई दिल्ली : 66वें ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारतीय कलाकारों का डंका बजा. लॉस एंजिलेस में आयोजित हुए ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में वर्ल्ड फेमस तबला वादक जाकिर हुसैन, पॉपुलर म्यूशियन शंकर महादेवन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन ने ग्रैमी अवार्ड्स जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया है. संगीत की दुनिया के सरताज ए.आर रहमान ने भी ग्रैमी अवार्ड्स 2024 के फंक्शन हॉल से तस्वीरें शेयर कर जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन और सेल्वागणेश को इस बड़ी जीत के लिए दिल से बधाई दी थी.

वहीं, इस इंटरनेशनल म्यूजिक अवॉर्ड्स के घर आने से देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. इस मौके पर देशवासी इन सभी कलाकारों को बधाई दे रहे हैं और अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ग्रैमी जीतने वाले सभी कलाकारों को दिल से बधाई भेजी है.

पीएम मोदी ने दिल से भेजी बधाई

पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर इंडियन ग्रैमी विजेताओं को जीत की बधाई देते हुए लिखा है, 'जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, सेलवा और वायलिन गणेश ग्रैमी की इस शानदार जीत पर आप सभी को बधाई, संगीत के प्रति आपके जुनून ने दुनिया को जीता है, भारत को आप पर गर्व है, यह उपलब्धि आपकी मेहनत का नतीजा है, जो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देगा, जिससे कि वे अपने आने वाले भविष्य में संगीत दुनिया में ऐसे ही नाम रोशन कर सकें.

ग्रैमी में हुई पीएम मोदी की हार

जी हां, ग्रैमी अवार्ड्स 2024 के लिए पीएम मोदी का लिखा गाना 'एबंडेंस इन मिलेट्स' ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुआ था. पीएम मोदी का लिखा यह गाना 16 जून 2023 को रिलीज हुआ था, लेकिन इसी कैटेगरी में तबला वादक जाकिर हुसैन के सॉन्ग पश्तो ने बाजी मारी.

ये भी पढे़ं :

भारत के लिए ग्रैमी जीतने वालों को ए. आर रहमान ने दी बधाई, जानें विनर्स संग सेल्फी शेयर कर क्या बोले म्यूजिशियन

ग्रैमी अवार्ड्स 2024 : उस्ताद जाकिर हुसैन और शंकर महादेवन का चला जादू, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 : पीएम मोदी के गाने 'एबंडेंस इन मिलेट्स' की हार, जानें किस इंडियन ने मारी बाजी


नई दिल्ली : 66वें ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारतीय कलाकारों का डंका बजा. लॉस एंजिलेस में आयोजित हुए ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में वर्ल्ड फेमस तबला वादक जाकिर हुसैन, पॉपुलर म्यूशियन शंकर महादेवन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन ने ग्रैमी अवार्ड्स जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया है. संगीत की दुनिया के सरताज ए.आर रहमान ने भी ग्रैमी अवार्ड्स 2024 के फंक्शन हॉल से तस्वीरें शेयर कर जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन और सेल्वागणेश को इस बड़ी जीत के लिए दिल से बधाई दी थी.

वहीं, इस इंटरनेशनल म्यूजिक अवॉर्ड्स के घर आने से देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. इस मौके पर देशवासी इन सभी कलाकारों को बधाई दे रहे हैं और अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ग्रैमी जीतने वाले सभी कलाकारों को दिल से बधाई भेजी है.

पीएम मोदी ने दिल से भेजी बधाई

पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर इंडियन ग्रैमी विजेताओं को जीत की बधाई देते हुए लिखा है, 'जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, सेलवा और वायलिन गणेश ग्रैमी की इस शानदार जीत पर आप सभी को बधाई, संगीत के प्रति आपके जुनून ने दुनिया को जीता है, भारत को आप पर गर्व है, यह उपलब्धि आपकी मेहनत का नतीजा है, जो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देगा, जिससे कि वे अपने आने वाले भविष्य में संगीत दुनिया में ऐसे ही नाम रोशन कर सकें.

ग्रैमी में हुई पीएम मोदी की हार

जी हां, ग्रैमी अवार्ड्स 2024 के लिए पीएम मोदी का लिखा गाना 'एबंडेंस इन मिलेट्स' ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुआ था. पीएम मोदी का लिखा यह गाना 16 जून 2023 को रिलीज हुआ था, लेकिन इसी कैटेगरी में तबला वादक जाकिर हुसैन के सॉन्ग पश्तो ने बाजी मारी.

ये भी पढे़ं :

भारत के लिए ग्रैमी जीतने वालों को ए. आर रहमान ने दी बधाई, जानें विनर्स संग सेल्फी शेयर कर क्या बोले म्यूजिशियन

ग्रैमी अवार्ड्स 2024 : उस्ताद जाकिर हुसैन और शंकर महादेवन का चला जादू, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 : पीएम मोदी के गाने 'एबंडेंस इन मिलेट्स' की हार, जानें किस इंडियन ने मारी बाजी


Last Updated : Feb 5, 2024, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.