हैदराबाद : ऋतिक रोशन की कजिन और म्यूजिशियन राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. पश्मीना रोशन इश्क विश्क रिबाउंड से फिल्म इंडस्ट्री में दस्तक देने जा रही हैं. इस फिल्म में पश्मीना के साथ रोहित सुरेश सरफ और जिबरान खान नजर आएंगे. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था और अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. वहीं, फिल्म की रिलीज डेट आउट होने के बाद से पश्मीना और उनके घरवालें इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं और ऐसे में पश्मीना ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से उनकी एक बार फिर बेताबी बढ़ा दी है. इधर, ऋतिक रोशन अपनी कजिन की डेब्यू फिल्म को देखने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें, आज 18 मार्च को पश्मीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा करते बताया है कि यह 28 जून को सिनेमाघरों में आ रही है. इस गुडन्यूज को जानने के बाद ऋतिक रोशन ने अपनी कजिन का पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा है, वाओ..मैं अब इंतजार नहीं कर सकता हूं'.
बता दें, इस फिल्म के मेकर रमेश तौरानी हैं. यह फिल्म शाहिद कपूर की फिल्म इश्क विश्क (2003) का सीक्वल हैं, लेकिन इसकी स्टोरी बिल्कुल अलग है. इस फिल्म का निर्देशन जिम्मानिपुण अविनाश ने किया है.
ये भी पढ़ें : WATCH: ऋतिक रोशन ने खरीदी चमचमाती ब्लैक रेंज रोवर, कीमत संग डालें एक्टर के कलेक्शन पर एक नजर |