ETV Bharat / entertainment

'लापता लेडीज' की ऑस्कर 2025 में एंट्री, इस कैटेगरी में सेलेक्ट हुई आमिर खान की पूर्व पत्नी की फिल्म - Laapataa Ladies In Oscars 2025 - LAAPATAA LADIES IN OSCARS 2025

Oscars 2025: किरण राव की कॉमेडी ड्रामा लापता लेडीज की 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में एंट्री हो चुकी है. फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी के लिए चुना गया है. लापता लेडीज को क्रिटीक्स और दर्शकों का खूब प्यार मिला और इसने कई अवॉर्ड्स भी जीते अब आखिरकार इसकी ऑस्कर 2025 में ऑफिशियल एंट्री हो चुकी है.

Laapataa Ladies
लापता लेडीज (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 23, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 1:28 PM IST

मुंबई: किरण राव की कॉमेडी ड्रामा लापता लेडीज की 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में एंट्री हो चुकी है. फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी के लिए चुना गया है. इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है और आमिर खान इसके को-प्रोड्यूसर हैं. यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन ने अहम रोल प्ले किया है. हाल ही में किरण राव ने कहा था कि यह उनका सपना है कि लापता लेडीज ऑस्कर में जाए. जिसके बाद फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य चेन्नई में इकट्ठे हुए और घोषणा की कि वे 97वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में लापता लेडीज को भेज रहे हैं.

कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिली फिल्म को सराहना

आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'लापता लेडीज' से धोबी घाट के बाद किरण राव ने निर्देशन में वापसी की है. सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले, फिल्म को 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में दिखाया गया था. इसे फेस्टिवल में मौजूद दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला. 95वें अकादमी पुरस्कार भारत के लिए बहुत खास थे क्योंकि एसएस राजामौली की आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए अकादमी पुरस्कार जीता. डॉक्यूमेंट्री सेक्शन में भी भारत ने बाजी मारी, जिसमें द एलीफेंट व्हिस्परर्स ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट) जीती. शौनक सेन की ऑल दैट ब्रीथ्स को भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए नॉमिनेशन मिला लेकिन यह नहीं जीत पाई.

कॉमेडी के साथ फिल्म देती है बड़ा सोशल मैसेज

लापता लेडीज की कहानी दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी ट्रेन यात्रा के दौरान अदला-बदली हो जाती है. उतार-चढ़ाव से भरी यह यात्रा तब शुरू होती है, जब उनके पति असली दुल्हन की तलाश शुरू करते हैं. कॉमेडी के तड़के के साथ फिल्म एक सोशल मैसेज भी छोड़ती है जो दर्शकों का दिल छु जाता है. रिलीज के बाद से फिल्म ने चारों तरफ से तारीफें बटोरीं हैं और अब इसकी ऑस्कर में एंट्री देश के लिए गर्व की बात है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: किरण राव की कॉमेडी ड्रामा लापता लेडीज की 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में एंट्री हो चुकी है. फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी के लिए चुना गया है. इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है और आमिर खान इसके को-प्रोड्यूसर हैं. यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन ने अहम रोल प्ले किया है. हाल ही में किरण राव ने कहा था कि यह उनका सपना है कि लापता लेडीज ऑस्कर में जाए. जिसके बाद फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य चेन्नई में इकट्ठे हुए और घोषणा की कि वे 97वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में लापता लेडीज को भेज रहे हैं.

कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिली फिल्म को सराहना

आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'लापता लेडीज' से धोबी घाट के बाद किरण राव ने निर्देशन में वापसी की है. सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले, फिल्म को 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में दिखाया गया था. इसे फेस्टिवल में मौजूद दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला. 95वें अकादमी पुरस्कार भारत के लिए बहुत खास थे क्योंकि एसएस राजामौली की आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए अकादमी पुरस्कार जीता. डॉक्यूमेंट्री सेक्शन में भी भारत ने बाजी मारी, जिसमें द एलीफेंट व्हिस्परर्स ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट) जीती. शौनक सेन की ऑल दैट ब्रीथ्स को भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए नॉमिनेशन मिला लेकिन यह नहीं जीत पाई.

कॉमेडी के साथ फिल्म देती है बड़ा सोशल मैसेज

लापता लेडीज की कहानी दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी ट्रेन यात्रा के दौरान अदला-बदली हो जाती है. उतार-चढ़ाव से भरी यह यात्रा तब शुरू होती है, जब उनके पति असली दुल्हन की तलाश शुरू करते हैं. कॉमेडी के तड़के के साथ फिल्म एक सोशल मैसेज भी छोड़ती है जो दर्शकों का दिल छु जाता है. रिलीज के बाद से फिल्म ने चारों तरफ से तारीफें बटोरीं हैं और अब इसकी ऑस्कर में एंट्री देश के लिए गर्व की बात है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 23, 2024, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.