ETV Bharat / entertainment

WATCH: ऑस्कर में RRR का फिर दिखा जलवा, अवार्ड विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' की फिर दिखी झलक - Naatu Naatu cameo Oscars 2024

'Naatu Naatu' cameo Oscars 2024: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण की 'नाटू-नाटू' ने इस साल के ऑस्कर में एक अहम भूमिका निभाई है. इस गाने ने 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता था.

Naatu Naatu
(फोटो- 'नाटू-नाटू' ट्विटर/आईएएनएस)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 10:23 AM IST

हैदराबाद: एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' से जूनियर एनटीआर और राम चरण के 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर 2024 में एक कैमियो किया है. बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग प्रेजेंटेशन के दौरान गाने के सीन बड़े स्क्रीन पर दिखाए गए. इस खास कैमियो की झलक 'आरआरआर' मूवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है.

सोमवार को 'आरआरआर' मूवी ने हॉलीवुड के लॉस एंजिलेस में आयोजित 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लाल दिल और फायर इमोजीज के साथ लिखा है, 'ऑस्कर के स्टेज पर फिर से. आरआरआर मूवी.'

वहीं, स्टेज पर फिल्म का स्टंट सीन्स भी दिखाया गया है. मेकर्स ने अवॉर्ड सेरेमनी से आरआरआर के धांसू स्टंट की झलक साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'और फिर, हमारे लिए एक स्वीट सरप्राइज, खुशी है कि अकादमी ने सिनेमा में दुनिया के सबसे महान स्टंट सीन्स को अपनी श्रद्धांजलि के रूप में आरआरआर मूवी एक्शन सीन्स को शामिल किया.'

इस साल एरियाना ग्रांडे और सिंथिया एरिवो ऑस्कर 2024 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का एलान करने के लिए मंच पर आए. स्टेज पर दोनों हसीनाएं जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी, वैसे-वैसे स्क्रीन पर पिछले साल के विजेता 'नाटू-नाटू' के सीन को दिखाया जा रहा था. बिली इलिश और फिनीस ओ'कोनेल ने ऑस्कर 2024 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम किया है. उन्हें ग्रेटा गेरविग के 'बार्बी' के सॉन्ग 'व्हाट वाज आई मेड फॉर?' के लिए सम्मानित किया गया है.

बता दें कि 'नाटू-नाटू' ने 2023 में इसी श्रेणी में ऑस्कर जीता और ट्रॉफी जीतने वाला पहला भारतीय गीत बन गया. पिछले ऑस्कर अवॉर्ड में एसएस राजामौली और उनका परिवार, पत्नी उपासना संग राम चरण, जूनियर एनटीआर और उनकी पत्नी लक्ष्मी प्रणति ने शिरकत है. एसएस राजामौली अब अभिनेता महेश बाबू के साथ अपनी आगामी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. इस अनाम फिल्म के 2024 की गर्मियों में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' से जूनियर एनटीआर और राम चरण के 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर 2024 में एक कैमियो किया है. बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग प्रेजेंटेशन के दौरान गाने के सीन बड़े स्क्रीन पर दिखाए गए. इस खास कैमियो की झलक 'आरआरआर' मूवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है.

सोमवार को 'आरआरआर' मूवी ने हॉलीवुड के लॉस एंजिलेस में आयोजित 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लाल दिल और फायर इमोजीज के साथ लिखा है, 'ऑस्कर के स्टेज पर फिर से. आरआरआर मूवी.'

वहीं, स्टेज पर फिल्म का स्टंट सीन्स भी दिखाया गया है. मेकर्स ने अवॉर्ड सेरेमनी से आरआरआर के धांसू स्टंट की झलक साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'और फिर, हमारे लिए एक स्वीट सरप्राइज, खुशी है कि अकादमी ने सिनेमा में दुनिया के सबसे महान स्टंट सीन्स को अपनी श्रद्धांजलि के रूप में आरआरआर मूवी एक्शन सीन्स को शामिल किया.'

इस साल एरियाना ग्रांडे और सिंथिया एरिवो ऑस्कर 2024 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का एलान करने के लिए मंच पर आए. स्टेज पर दोनों हसीनाएं जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी, वैसे-वैसे स्क्रीन पर पिछले साल के विजेता 'नाटू-नाटू' के सीन को दिखाया जा रहा था. बिली इलिश और फिनीस ओ'कोनेल ने ऑस्कर 2024 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम किया है. उन्हें ग्रेटा गेरविग के 'बार्बी' के सॉन्ग 'व्हाट वाज आई मेड फॉर?' के लिए सम्मानित किया गया है.

बता दें कि 'नाटू-नाटू' ने 2023 में इसी श्रेणी में ऑस्कर जीता और ट्रॉफी जीतने वाला पहला भारतीय गीत बन गया. पिछले ऑस्कर अवॉर्ड में एसएस राजामौली और उनका परिवार, पत्नी उपासना संग राम चरण, जूनियर एनटीआर और उनकी पत्नी लक्ष्मी प्रणति ने शिरकत है. एसएस राजामौली अब अभिनेता महेश बाबू के साथ अपनी आगामी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. इस अनाम फिल्म के 2024 की गर्मियों में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.