ETV Bharat / entertainment

बिजी वर्क रूटीन और जुड़वां बच्चे, फिर भी पति को टाइम देना नहीं भूलती हैं 'जवान' एक्ट्रेस नयनतारा, देखें तस्वीरें - Nayanthara - NAYANTHARA

Nayanthara with Husband : साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा शादी के बाद कितनी खुश हैं, इन तस्वीरों में देखें.

Nayanthara
नयनतारा (Nayanthara - Insatgram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 10:05 AM IST

Updated : May 17, 2024, 10:13 AM IST

हैदराबाद : नयनतारा दो बच्चों के बाद भी अपने पति विग्नेश शिवान संग खूबसूरत पल बिताना नहीं भूलती हैं. नयनतारा ने इसी साल इंस्टाग्राम पर दस्तक दी हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ को शेयर करती हैं. नयनतारा हफ्ते में एक बार कभी अपने जुड़वां बच्चें तो कभी अपनी पति संग रोमांटिक पलों को शेयर करती हैं. अब शाहरुख खान मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की एक्ट्रेस नयनतारा ने सोशल मीडिया पर पति संग तस्वीरें शेयर की हैं.

नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति संग खास पलों की तस्वीरें शेयर की हैं. पति विग्नेश संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर नयनतारा ने दो हार्ट इमोजी शेयर कैप्शन में जोड़े हैं. बता दें, इन तस्वीरों में कपल अलग-अलग कॉस्ट्यूम और जगहों पर दिख रहे हैं. नयनतारा और विग्नेश साल 2015 से रिलेशनशिप में हैं.

नयनतारा ने यादगार थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर अपने पति पर प्रति प्यार जाहिर किया है. नयनतारा और विग्नेश के पीडीए ( पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन) मोमेंट्स बेहद खूबसूरत हैं. बता दें, हाल ही में कपल तमिलनाडु के एक पॉपुलर मंदिर में गया था, जहां की एक तस्वीर इसमें शामिल है.

बता दें, नयनतारा अपनी दो अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं जिसमें टेस्ट और मन्नानगट्टी सिंस 1960 शामिल हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी मलयालम फिल्म डियर स्टूडेंट की शूटिंग शुरू की है. वहीं, फिल्म डायरेक्टर विग्नेश फिल्म लव इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन पर काम कर रहे हैं. इसमें प्रदीप रंगनाथन, एसजे सूर्या और कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं.

ये भी पढे़ं :

अलगाव की अफवाहों के बीच वेकेशन मनाने सउदी अरब पहुंचीं नयनतारा, पति विग्नेश-बच्चों संग कैमरे में कैद हुईं लेडी सुपरस्टार


पति विग्नेश संग लवली टाइम स्पेंड करती कैमरे में कैद हुईं नयनतारा, रोमांटिक तस्वीरों में दिखा प्यार


हैदराबाद : नयनतारा दो बच्चों के बाद भी अपने पति विग्नेश शिवान संग खूबसूरत पल बिताना नहीं भूलती हैं. नयनतारा ने इसी साल इंस्टाग्राम पर दस्तक दी हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ को शेयर करती हैं. नयनतारा हफ्ते में एक बार कभी अपने जुड़वां बच्चें तो कभी अपनी पति संग रोमांटिक पलों को शेयर करती हैं. अब शाहरुख खान मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की एक्ट्रेस नयनतारा ने सोशल मीडिया पर पति संग तस्वीरें शेयर की हैं.

नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति संग खास पलों की तस्वीरें शेयर की हैं. पति विग्नेश संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर नयनतारा ने दो हार्ट इमोजी शेयर कैप्शन में जोड़े हैं. बता दें, इन तस्वीरों में कपल अलग-अलग कॉस्ट्यूम और जगहों पर दिख रहे हैं. नयनतारा और विग्नेश साल 2015 से रिलेशनशिप में हैं.

नयनतारा ने यादगार थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर अपने पति पर प्रति प्यार जाहिर किया है. नयनतारा और विग्नेश के पीडीए ( पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन) मोमेंट्स बेहद खूबसूरत हैं. बता दें, हाल ही में कपल तमिलनाडु के एक पॉपुलर मंदिर में गया था, जहां की एक तस्वीर इसमें शामिल है.

बता दें, नयनतारा अपनी दो अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं जिसमें टेस्ट और मन्नानगट्टी सिंस 1960 शामिल हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी मलयालम फिल्म डियर स्टूडेंट की शूटिंग शुरू की है. वहीं, फिल्म डायरेक्टर विग्नेश फिल्म लव इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन पर काम कर रहे हैं. इसमें प्रदीप रंगनाथन, एसजे सूर्या और कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं.

ये भी पढे़ं :

अलगाव की अफवाहों के बीच वेकेशन मनाने सउदी अरब पहुंचीं नयनतारा, पति विग्नेश-बच्चों संग कैमरे में कैद हुईं लेडी सुपरस्टार


पति विग्नेश संग लवली टाइम स्पेंड करती कैमरे में कैद हुईं नयनतारा, रोमांटिक तस्वीरों में दिखा प्यार


Last Updated : May 17, 2024, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.