ETV Bharat / entertainment

Mast Malang Jhoom सॉन्ग रिलीज, 'लेडी दबंग' संग जमकर झूमे 'बड़े मियां छोटे मियां' - मस्त मलंग झूम गाना

Mast Malang Jhoom Song Out: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग एक्शन पैक्ड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से दूसरा गाना 'मस्त मलंग झूम' आज 28 फरवरी को रिलीज हो गया है. यहां देखें सबसे पहले.

Mast Malang Jhoom सॉन्ग रिलीज
Mast Malang Jhoom सॉन्ग रिलीज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 28, 2024, 11:16 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 11:32 AM IST

मुंबई: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक्शन पैक जोड़ी की पहली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बहुत जल्द थिएटर्स में पहुंचने वाली है. इससे पहले फिल्म का दूसरा गाना 'मस्त मलंग झूम' आज 28 फरवरी को रिलीज हो गया है. इस गाने में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ 'लेडी दबंग' सोनाक्षी सिन्हा के साथ जमकर थिरक रहे हैं. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म आगामी ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सॉन्ग मस्त मलंग झूम के बारे में

2.31 मिनट के इस गाने को विशाल मिश्रा, अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है. इस गाने के कंपोजर विशाल मिश्रा हैं. इरशाद कामिल ने गाने के बोल लिखे हैं. बता दें, गानें में अक्षय-टाइगर का जेंटलमैन लुक देखने को मिल रहा है. वहीं, इस पार्टी थीम सॉन्ग में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा संग जमकर नाच रहे हैं.

बता दें, 27 फरवरी को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'मस्त मलंग झूम' का टीजर साझा किया था. एक्शन जोड़ी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'आपने एक्शन देखा है. आपने ब्रोमांस देखा है. अब हमें झूमते हुए देखो. मस्त मलंग झूम का टीजर अभी जारी. गाना कल आएगा'.

गाने का टीजर आउट होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था. अक्षय-टाइगर की जोड़ी के इस गाने के टीजर पर एक फैन ने लिखा था, 'अरिजीत सिंह अक्षय कुमार के सभी गाने ब्लॉकबस्टर'. एक ने लिखा था, 'झूमने के लिए तैयार रहो दोस्तों'. एक यूजर ने कमेंट किया था, 'भाई लोगों फायर है सॉन्ग'.

ये भी पढ़ें : अक्षय-टाइगर ने लखनऊ को दी ईद की मुबारकबाद, 'बड़े मियां छोटे मियां' बोले- धमाकेदार दिन के लिए..

मुंबई: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक्शन पैक जोड़ी की पहली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बहुत जल्द थिएटर्स में पहुंचने वाली है. इससे पहले फिल्म का दूसरा गाना 'मस्त मलंग झूम' आज 28 फरवरी को रिलीज हो गया है. इस गाने में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ 'लेडी दबंग' सोनाक्षी सिन्हा के साथ जमकर थिरक रहे हैं. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म आगामी ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सॉन्ग मस्त मलंग झूम के बारे में

2.31 मिनट के इस गाने को विशाल मिश्रा, अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है. इस गाने के कंपोजर विशाल मिश्रा हैं. इरशाद कामिल ने गाने के बोल लिखे हैं. बता दें, गानें में अक्षय-टाइगर का जेंटलमैन लुक देखने को मिल रहा है. वहीं, इस पार्टी थीम सॉन्ग में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा संग जमकर नाच रहे हैं.

बता दें, 27 फरवरी को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'मस्त मलंग झूम' का टीजर साझा किया था. एक्शन जोड़ी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'आपने एक्शन देखा है. आपने ब्रोमांस देखा है. अब हमें झूमते हुए देखो. मस्त मलंग झूम का टीजर अभी जारी. गाना कल आएगा'.

गाने का टीजर आउट होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था. अक्षय-टाइगर की जोड़ी के इस गाने के टीजर पर एक फैन ने लिखा था, 'अरिजीत सिंह अक्षय कुमार के सभी गाने ब्लॉकबस्टर'. एक ने लिखा था, 'झूमने के लिए तैयार रहो दोस्तों'. एक यूजर ने कमेंट किया था, 'भाई लोगों फायर है सॉन्ग'.

ये भी पढ़ें : अक्षय-टाइगर ने लखनऊ को दी ईद की मुबारकबाद, 'बड़े मियां छोटे मियां' बोले- धमाकेदार दिन के लिए..
Last Updated : Feb 28, 2024, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.