मुंबई: 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में चले अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट की तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. देश-विदेश से इस ग्रैंड इवेंट में पहुंचे तमाम दिग्गज हस्तियां लगातार लेटेस्ट अनदेखी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. इस बीच अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी से मशहूर सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अनेदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह कियारा आडवाणी-सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के साथ ही अन्य बॉलीवुड सितारों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर सेलेब्स संग तस्वीरें शेयर कर हर एक तस्वीर पर मनीष मल्होत्रा ने कैप्शन भी दिया है. शेयर्ड तस्वीरों में से एक में फैशन डिजाइनर जाह्नवी कपूर के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. एक अन्य में वह खुशी कपूर के साथ तो दूसरी तस्वीर में सारा अली खान और कियारा के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं, एक और तस्वीर मनीष ने शेयर की, जिसमें वह शनाया कपूर के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. शेयर्ड तस्वीरें अनंत अंबानी-राधिका मर्चेट की प्री-वेडिंग इवेंट की है.
जामनगर में आयोजित ग्रैंड अनंत-राधिका की वेडिंग इवेंट में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान समेत फिल्म जगत के साथ ही खेल और राजनीतिक जगत के भी तमाम सितारों ने शिरकत की. इसके साथ ही इवांका ट्रंप, मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स जैसे दिग्गज भी नजर आए थे.