मुंबई: बॉलीवुड के खूबसूरत कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 में अपना मताधिकार का इस्तेमाल किया है. कपल ने वोट डालने के लिए महाराष्ट्र के लातूर में एक मतदान केंद्र पर गए और वहां वोट डाला. इस दौरान उनके साथ रितेश देशमुख की मां-महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की पत्नी वैशाली भी थी. वोट के बाद जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी साझा की है.
आज, 7 मई को जेनेलिया देशमुख ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे अपने पति रितेश और सास वैशाली के साथ नजर आ रही हैं. उनके पीछे दीवार पर दिवंगत नेता विलासराव देशमुख की तस्वीर भी है. फैमिली फोटो शेयर करते हुए जेनेलिया ने कैप्शन में लिखा है, अपने लिए वोट करें, 'अपने भविष्य के लिए वोट करें, अपने देश के लिए वोट करें.'
वोट डालने के बाद रितेश देशमुख मीडिया से बातचीत भी की. उन्होंने कहा, 'मैं वोट डालने के लिए मुंबई से लातूर आया. सभी को अपने घरों से बाहर निकलना चाहिए और वोट डालना चाहिए. आज एक महत्वपूर्ण दिन है. सभी को वोट जरूर करना चाहिए.' वहीं, जेनेलिया देशमुख भी मीडिया से रूबरू हुई. लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, 'यह एक महत्वपूर्ण दिन है और मुझे लगता है कि हर किसी को आज अपना वोट डालना चाहिए.'
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को 94 निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहा है, जिसमें 10 राज्य शामिल हैं और एक केंद्र शासित प्रदेश. रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. एनडीए ने मौजूदा सांसद सुधाकर तुकाराम श्रंगारे को इंडिया अलायंस के कलगे शिवाजी बंदप्पा के खिलाफ मैदान में उतारा है.