हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार राम चरण की आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' इन दिनों काफी चर्चा में है. बीते दिनों तेलुगु अभिनेता ने सितंबर या अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में फिल्म के रिलीज होने के संकेत दिए थे. मशहूर फिल्म निर्माता शंकर के निर्देशन में बन रही इस पोलिटिकल थ्रिलर की शूटिंग हैदराबाद स्थित विश्व प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी में चल रही है. फिलहाल पूरी टीम फिल्म के महत्वपूर्ण भाग को फिल्माने में व्यक्त है.
फिल्म के सेट से जुड़े सूत्र ने बताया कि राम चरण आज (22 अप्रैल) रामोजी फिल्म सिटी में 'गेम चेंजर' की शूटिंग का एक शेड्यूल पूरा कर लेंगे. हालांकि, पहले रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फिल्म का शूटिंग शेड्यूल सोमवार से शुरू होने वाला है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इस फिल्म से राम चरण के फैंस को बहुत उम्मीदें हैं. निर्देशक शंकर ने फैंस की उम्मीदों को पूरा करने के लिए फिल्म में कई व्यावसायिक पहलुओं को शामिल किया है. अब तक सामने आई जानकारी से लगता है कि 'गेम चेंजर' राम चरण के करियर की अलग फिल्म हो सकती है. फिल्म में वह नए अवतार में दिखाई दे सकते हैं.
'गेम चेंजर' में राम चरण के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. अभिनेत्री अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर भी फिल्म का हिस्सा हैं. दिल राजू फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. थमन एस म्यूजिक डायरेक्टर हैं. फिल्म पांच गाने होंगे. पहला गाना राम चरण के जन्मदिन 27 मार्च को रिलीज हो चुका है.
'गेम चेंजर' के अलावा राम चरण, सुकुमार के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसका नाम RC17 बताया जा रहा है. माइथ्री मूवी मेकर्स इसे प्रोड्यूस कर रहा है. 2018 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म रंगस्थलम (Rangasthalam) के बाद माइथ्री मूवी मेकर्स का राम चरण के साथ यह दूसरा प्रोजक्ट है.
गौरतलब है कि राम चरण को इस महीने की शुरुआत में चेन्नई स्थित वेल्स यूनिवर्सिटी ने साहित्य में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया था.
ये भी पढ़ें- इंतजार खत्म! रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड 'थलाइवर 171' का टाइटल टीजर रिलीज, जोरदार एक्शन में दिखे सुपरस्टार