मुंबई: नितेश तिवारी की पौराणिक फिल्म 'रामायण' इस समय सुर्खियों में छाई हुई है. यह बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रोजेक्ट में से एक है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर प्रभु राम और साउथ एक्ट्रेस साईं पल्लवी देवी सीता की भूमिका में दिखेंगी. वहीं, अफवाह है कि फिल्म में लारा दत्ता कैकेयी और अरुण गोविल राजा दशरथ के किरदार में दिखेंगे. इन अफवाहों के बाद 2000 की मिस यूनिवर्स-एक्ट्रेस लारा दत्ता ने अपने किरदार को लेकर चुप्पी तोड़ी हैं.
'रामायण' में कलाकारों की टोली देखने को मिल सकती है. फिल्म में अलग-अलग कलाकारों की भूमिका निभाने वाले कई कलाकारों के नाम सामने आए हैं, लेकिन उन नामों पर मेकर्स की ओर से मुहर नहीं लगी हैं. इन्हीं कलाकारों के नाम एक और नाम शामिल है, जिनका नाम लारा दत्ता है. अफवाह है कि वे फिल्म में राजा दशरथ की तीसरी रानी कैकेयी की भूमिका निभाएंगी. लारा ने एक इंटरव्यू में कैकेयी की भूमिका पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वह भी नितेश तिवारी की रामायण में कैकेयी का किरदार निभाने की खबरें खूब सुन रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह अफवाहों को 'बाहर' छोड़ दी हैं.
एक्ट्रेस ने मजाक करते हुए कहा, 'मुझे भी उनके बारे में पढ़ना और सुनना पसंद है इसलिए प्लीज इसे कंटिन्यू करें. कौन रामायण का हिस्सा नहीं बनना चाहेगा?' लारा ने उन अन्य किरदारों के बारे में भी चर्चा की, जो उन्हें फिल्म रोल करना पसंद है. वे हंसकर किरदारों के नाम बताते हुए बोलीं, 'मैं तो सूर्पनखा, मंदोदरी इन सभी का किरदार निभा रही हूं.'
रामायण के कास्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी ने माता सीता, यश रावण, सनी देओल भगवान हनुमान और लारा दत्ता कैकेयी की भूमिका में नजर आ सकती हैं. खबर है कि विजय सेतुपति से विभीषण की भूमिका के लिए बातचीत चल रही है.