हैदराबाद : बॉलीवुड की 'परमसुंदरी' कृति सेनन इन दिनों अपनी लव रोमांटिक रोबोटिक फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' से बॉक्स ऑफिस पर वापसी की है. कृति ने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की रिलीज से पहले बैक टू बैक छह फ्लॉप फिल्में दी हैं. साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली कृति सेनन अपने 10 साल के फिल्मी करियर में हिंदी और साउथ की मिलाकर 23 फिल्मों काम कर चुकी हैं. कृति की अपकमिंग फिल्में द क्रू और दो पत्ती है.
कृति की पिछली हिट फिल्म हाउसफुल 4 (2019) थी, इसके बाद कृति लगातार छह फिल्में पानीपत, (2019), बच्चन पांडे, भेड़िया (2022), शहजादा, आदिपुरुष, गणपत शामिल है.
कृति सेनन की डिजास्टर फिल्में
पानीपत, बच्चन पांडे, शहजादा और गणपत कृति के अब तक के करियर की डिजास्टर फिल्में हैं. वहीं, साल 2023 की सबसे विवादित फिल्म आदिपुरुष फ्लॉप साबित हुई. वहीं भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही, लेकिन अनसक्सेफुल का टैग ले गई.
कृति सेनन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
पानीपत- 90 करोड़ बजट, कमाई 49 करोड़
बच्चन पांडे- 180 करोड़, कमाई 73 करोड़
भेड़िया- 60 करोड़ बजट, कमाई 89.97 करोड़
शहजादा- 65 करोड़ बजट, कमाई 47.43 करोड़
आदिपुरुष- 700 करोड़ बजट, कमाई 353 करोड़
गणपथ- 150 करोड़ बजट, कमाई 13.38 करोड़
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
बता दें, कृति सेनन पहली बार शाहिद कपूर के साथ फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आई हैं. बीती 9 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने 7 करोड़ से ओपनिंग की थी. वहीं, 75 करोड़ से भी कम बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 124.63 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म आज 24 फरवरी को अपनी रिलीज के 16वें दिन में चल री है. फिल्म ने 15वें दिन 2.70 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिससे फिल्म का घरेलू कलेक्शन 68.30 को हो गया है.