मुंबई: तापसी पन्नू, सनी कौशल और विक्रांत मैसी की 'फिर आई हसीन दिलरुबा' 9 अगस्त को रिलीज हुई. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और इस पर सनी की भाभी यानि कैटरीना कैफ ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने पति विक्की कौशल के साथ फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए इस पर अपना रिएक्शन देते हुए सनी को बेस्ट देवर बताया. इसके साथ ही सनी की रुमर्ड गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ ने भी सनी की इस फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है.
कैटरीना ने सनी को बताया 'बेस्ट देवर'
आज 11 अगस्त को कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिर आई हसीन दिलरुबा का एक सीन पोस्ट करते हुए लिखा, 'फिर आई हसीन दिलरुबा, नेटफ्लिक्स पर देखी, बहुत मजा आया, अपने हसबैंड को इसकी थ्योरी बताने के लिए इसे बीच में कई बार रोकना पड़ा. बधाई हो आनंद एल राय, विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू, जिम्मी शेरगिल. आप हमेशा की तरह शानदार रहे. सनी कौशल आपने मुझे सरप्राइज कर दिया और मुझे यकीन हो गया कि आप जो भी कहते हैं सच कहते हैं. बेस्ट देवर एवर, अब आपको कभी परेशान नहीं करुंगी.
शरवरी वाघ ने दिया ये रिएक्शन
कैटरीना के साथ ही सनी कौशल की रुमर्ड गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ ने भी फिल्म देखने के बाद अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा- क्या बढ़ीया टाइम है, मैंने अपने सोफे पर बैठकर फिल्म देखी, सनी कौशल शानदार परफॉर्मेंस, तापसी, विक्रांत मैसी आप सभी ने इसे हिट बना दिया. पूरी टीम को बधाई.
फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई जिसमें तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल ने खास रोप प्ले किया है. इसे कनिका ढिल्लो ने लिखा है. वहीं जयप्रद देसाई ने डायरेक्ट किया है.