हैदराबाद: पेरिस ओलंपिक 2024 में ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए भारतीय महिला रेस्लर विनेश फोगाट पर तंज कंसने के बाद एक्ट्रेस से राजनेता बनी कंगना रनौत ने अपना बयान वापस ले लिया. अयोग्य ठहराए जाने के बाद वह विनेश का समर्थन करने के लिए आगे आई हैं. पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया रेस्लर को शेरनी कहा है. वहीं, साउथ एक्ट्रेस सुपरस्टार नयनतारा ने विनेश के लिए एक जोश से भरा मैसेज लिखा है.
कंगना रनौत ने विनेश फोगाट पर तंज कसने के बाद उनका सपोर्ट किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक विनेश के लिए पोस्ट शेयर किए हैं. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दिखाया गया कि कैसे पूरा देश उनका समर्थन कर रहा है. तस्वीर के साथ एक मैसेज है, 'मत रो विनेश, आपके साथ खड़ा है पूरा देश'. वहीं, दूसरी स्टोरी में कंगना ने विनेश की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें रेस्लर हॉस्पिटल के बेड पर बैठे पीटी ऊषा से बातचीत करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए कंगना ने कैप्शन में 'शेरनी' लिखा है.
अपना सिर गर्व से ऊंचा रखो- नयनतारा
साउथ की खूबसूरत हसीना नयनतारा ने विनेश फोगाट के लिए जोश से भरा मैसेज पोस्ट किया है. जवान एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विनेश की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'चिन अप वॉरियर. तुम बहुतों को इंस्पायर करती हो और तुम्हारी कीमत जीत से नहीं मापी जाती. तुम्हें एक बड़ा गिफ्ट मिला है. डीप लव, जो किसी भी अचीवमेंट्स से बढ़कर है. अपना सिर गर्व से ऊंचा रखो और इसे संजो कर रखो विनेश फोगाट. प्यार के साथ, नयनतारा.'
महेश बाबू
महेश बाबू ने विनेश फोगाट के लिए एक्स पर लिखा है, 'आज का नतीजा मायने नहीं रखता, लेकिन आपने जिस तरह से इस फैसले का सामना किया, वह आपकी महानता मायने रखती है. विनेश फोगट, आपने सभी को दिखा दिया है कि आपका दिल एक सच्चे चैंपियन का है. मुश्किल समय में भी डटे रहने की आपकी दृढ़ता और ताकत हम सभी को प्रेरित करती है. मेडल मिले या न मिले, आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगी. 1.4 बिलियन दिल आपके साथ खड़े हैं.'
Today’s outcome doesn't matter, but your greatness in how you coped with the decision does 👏👏👏#VineshPhogat, you’ve shown everyone that your heart is that of a true champion; your resilience and strength to stand tall in difficult times inspires us all.
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) August 7, 2024
Medal or not, your…
रेस्लिंग से रिटायर हुईं विनेश फोगाट
बता दें, पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने गुरुवार 8 अगस्त तड़के अपने रियटायरमेंट का एलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वे रेस्लिंग से रिटायरमेंट ले रही हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने रिटायरमेंट का एलान करते हुए एक दिल तोड़ देने वाला मैसेज पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.'
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट का मैच
विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा. महिला कुश्ती के 50 किग्रा केटेगरी के पहले राउंड में 10 सेकंड पहले वापसी करते हुए विनेश ने चैंपियन युई सुसाकी को मात दी. इसके बाद, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ओक्साना लिवाच को हराया और सेमीफाइनल में युस्नेलिस गुजमान लोपेज को शिखस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.