हैदराबाद: एनटीआर स्टारर 'देवरा पार्ट 1' अपनी रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. वह अपने खाते में एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगी. यूके में डॉल्बी एटमॉस पर प्रदर्शित होने वाली पहली तेलुगू फिल्म बनने जा रही है.
'देवरा पार्ट 1' के मेकर्स ने आज, 18 सितंबर को फैंस और दर्शकों को गुड न्यूज दी है. मेकर्स ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक नए पोस्टर के साथ फिल्म को लेकर अपडेट साझा किया है. पोस्टर पर लिखा है, 'यूके में डॉल्बी एटमॉस में प्रदर्शित होने वाली पहली तेलुगू फिल्म बनने जा रही है. इसका प्रीमियर 26 सितंबर को होगा.'
FIRST EVER in Telugu cinema! 😎🥁 #Devara pic.twitter.com/7K3YeUbnpF
— Devara (@DevaraMovie) September 18, 2024
पोस्टर में उन थिएक्टर्स के लिस्ट भी दिए गए है, जहां फिल्म दिखाई जाएगी. इसके अलावा मेकर्स ने यह भी जानकारी दी, 'इस बात की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि देवरा लॉस एंजिल्स में आयोजित प्रतिष्ठित बियॉन्ड फेस्ट में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म भी होगी'.
'देवरा' ने यूके पर किया कब्जा
ड्रीमज एंटरटेनमेंट यू.के. ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें देवरा के क्रेज का दिखाया गया है. पोस्ट में फिल्म के शो की बुकिंग की झलक दिखाते हुए कैप्शन में लिखा है, 'देवरा ने यूके पर कब्जा कर लिया. हाई डिमांड के कारण यूके भर में शो केस सिनेमा में एक्स्ट्रा शो जोड़े गए है'.
#Devara takes over the UK❤️🔥💥💥
— DreamZ Entertainment UK (@TeamDreamZE) September 18, 2024
Due to high demand, extra shows have been added at @ShowcaseCinemas across the UK!💥
Book your tickets now : https://t.co/25AHlU0oXk
Grand UK 🇬🇧 Premieres on Sep 26th.
Release by @Hamsinient @TeamDreamZE#Devara #DevaraOnSep27 pic.twitter.com/uIatyuFgoJ
'देवरा पार्ट 1' के बारे में
'देवरा पार्ट 1' को चार मॉडरेशन के बाद सीबीएफसी ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है. इस पैन इंडिया फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट 22 सितंबर, 2024 को होने की उम्मीद है. इस बीच, टीम देश के अलग-अलग राज्यों में फिल्म का प्रमोशन करने में जुटी हुई है. एनटीआर आर्ट्स और युवासुधा आर्ट्स की निर्मित फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए उतरेगी.