हैदराबाद: जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा की फिल्म 'जोकर: फोली ए ड्यूक्स' ग्लोबल रिलीज से 2 दिन पहले भारत में रिलीज हुई. 'जोकर 2' ने ओपनिंग डे पर ही अक्षय कुमार की फिल्म खेल-खेल में को पछाड़ दिया था. अब, फिल्म के दूसरे दिन के भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की अनुमानित रिपोर्ट सामने आ गई है.
5 साल पहले रिलीज हुई 'जोकर' के सीक्वल 'जोकर: फोली ए ड्यूक्स' ने भारत में शानदार शुरुआत की थी. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई 'जोकर 2' ने पहले दिन 5.15 करोड़ रुपये कमाए थे. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती होने के चलते फिल्म को पब्लिक हॉलिडे का बड़ा फायदा मिला.
'जोकर 2' की दूसरे दिन की कमाई
दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई. पहले दिन के मुकाबले 'जोकर 2' के कलेक्शन में 75.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म 'जोकर 2' ने दूसरे सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है. वहीं, तीसरे दिन की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को दोपहर होने से पहले 9 लाख रुपये की कमाई कर ली है.
Joker: Folie a Deux Day 3 Morning Occupancy: 5.52% (English) (2D) #JokerFolieaDeux https://t.co/tafLcSuqSB
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) October 4, 2024
'जोकर 2' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा की फिल्म 'जोकर 2' आज 4 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज हो गई है. डायरेक्टर टॉड फिलिप्स की फिल्म 'जोकर 2' इस वीकेंड 4000 अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 44 मिलियन डॉलर से 57 मिलियन डॉलर के बीच बिजनेस कर सकती है. ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक, जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा की फिल्म ओपनिंग डे पर 60 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर सकती है.
Joker: Folie a Deux Day 3 Morning Occupancy: 5.52% (English) (2D) #JokerFolieaDeux https://t.co/tafLcSuqSB
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) October 4, 2024
'जोकर 2' अमेरिकन म्यूजिकल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इसका पूरा नाम 'जोकर: फोली ए ड्यूक्स' है. 'फोली ए ड्यूक्स' फ्रेंच शब्द है, जिसका अर्थ है- 'दो लोगों का पागलपन'. फिल्म की पूरी स्टोरी इसी के नाम से जुड़ी हुई है. फिल्म में जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा अहम भूमिका है.