लॉस एंजिलेस : 96वें ऑस्कर अवार्ड 2024 में अवार्ड देने का सिलसिला जारी है. ऑस्कर अवार्ड लॉस एंजिलेस के डॉल्बी थिएटर में इसका आयोजन हो रहा है. भारतीय समयानुसार ऑस्कर अवार्ड का सुबह 4 बजे से सीधा प्रसारण हो रहा है. अब तक कई कैटेगरी में अवार्ड दिए जा चुके हैं. बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेटेड फिल्म पुअर थिंग्स अब तक 3 ऑस्कर अवार्ड जीत चुकी है. वहीं, ऑस्कर के बीच एक मजेदार वीडियो भी सामने आया है.
बता दें, बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवार्ड पॉपुलर रेसलर जॉन सीना को चुना गया और वब स्टेज पर न्यूड होकर पहुंचे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है और फैंस इस पर तेजी से कमेंट कर रहे हैं. ऑस्कर में जॉन सीना को एक प्लेट लिए देखा जा रहा है. वहीं, ऑस्कर होस्ट कर रहे जिम्मी किमेल ने जॉन सीना से स्टेज पर मस्ती की.
इसके अलावा तीन लिस्ट में जारी हुई ऑस्कर प्रेजेंटर की लिस्ट में पूर्व रेसलर रॉक का नाम भी शामिल है. वहीं, ड्वेन जॉनसन (रॉक) के साथ रॉक की भी मस्ती देखी जा रही है.
बता दें, ओपेनहाइमर ने ऑस्कर 2024 में अभी तक 2 अवार्ड अपने नाम कर लिए हैं. पहले बेस्ट सपोर्टिंग रोल और दूसरा फिल्म एडिटिंग का अवार्ड जीत लिय़आ है.