मुंबई : पाकिस्तानी हसीना माहिरा खान को हाल में लेकर खबरें आई थीं कि वह प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस के बारे में कहा जा रहा था कि वह अपनी दूसरी शादी से पहली बार मां बनने जा रही हैं. माहिरा खान की प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. अब माहिरा खान ने अपनी प्रेग्नेंस की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और साथ ही बताया है कि वह उन्होंने कोई प्रोजेक्ट नहीं छोड़ा है. बता दें, माहिरा खान को शाहरुख खान की फिल्म रईस में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था.
एक्ट्रेस ने कहा मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं
एक इंटरव्यू में माहिरा खान ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को धता बताया है. उन्होंने कहा है, मैं प्रेग्नेंट हूं, यह सच नहीं है और मैंने नेटफ्लिक्स का कोई प्रोजेक्ट नहीं छोड़ा है'. बता दें, अक्टूबर 2023 में माहिरा खान ने बिजनेसमैन सलीम करीम से दूसरी शादी रचाई थी. वहीं, कहा जा रहा था कि माहिरा अपनी दूसरी शादी के तीन महीने बाद ही अपने पहले बच्चे की मां बनने जा रही हैं.
कहा जा रहा था कि माहिरा अगस्त-सितंबर 2024 में मां बनने जा रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने अब इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है. एक्ट्रेस को लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से काम पर ब्रेक लगा दिया है.
माहिरा खान के बारे में
माहिरा खान को सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म रईस से फेम मिला था. इस पाक हसीना ने साल 2009 में अली अस्करी से शादी रचाई थी. इस शादी से एक्ट्रेस को एक बेटा अजलान (15) हुआ और कुछ सालों बाद ही एक्ट्रेस की पहली शादी टूट गई.