मुंबई: रजत दलाल, जो अक्सर अपने भड़काऊ कार्यों के लिए विवादों में रहे है, एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं. रजत दलाल उस समय विवादों में घिर गए जब फरीदाबाद की एक बिजी रोड पर एक बाइकर को टक्कर मार दी. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो दिल्ली-एनसीआर का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इंफ्लुएंसर ने इस पर सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया है.
वायरल वीडियो, जिसकी ईटीवी भारत पुष्टि नहीं कर सकता, में फरीदाबाद के इस इन्फ्लुएंसर को दिल्ली-एनसीआर के एक बिजी नेशनल हाइवे पर अपने तेज रफ्तार में कार चलाते से एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि रजत की कार का स्पीड 140 से 143 किलोमीटर प्रति घंटा था.
जब उनकी गाड़ी ने बाइकर को टक्कर मारी, तो जोर की आवाज आई. उनके बगल में बैठी महिला ने उन्हें 'सर' कहकर संबोधित किया और कहा, 'सर, सर, सर, गिर गया वो, ऐसे मत करो'. इस बड़ी घटना पर रजत ने सहजता से जवाब देते हुए कहा, 'वो गिर गया, कोई बात नहीं. रोज का यही काम है मैडम'.
वायरल वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई
वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने 'हिट-एंड-रन' केस के लिए रजत की गिरफ्तारी की मांग की. साथ इंफ्लुएंसर के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने की मांग की. मामला तूल पकड़ने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने भी वीडियो का संज्ञान लिया और मामले की जांच कर रही है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर ने कहा, 'प्रशासन ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.'
“Urgent! Influencer Rajat Dalal caught driving recklessly, causing a biker accident and fleeing the scene. I’ve filed a written complaint with @dtptraffic. Please take action! #RoadSafety #DelhiPolice #RajatDalal #RajatDalalPsycho #Hit&Run pic.twitter.com/hKNTQePsCa
— Aditya Chauhan (@Ad1tyaChauhan) August 30, 2024
वायरल वीडियो पर रजत दलाल की सफाई
वीडियो वायरल होने के बाद रजत दलाल ने वीडियो पर सफाई देते हुए सफाई देते हुए एक क्लिप साझा किया है. वह कहते है, 'एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग बहुत गुस्सा दिखा रहे हैं. मैं अपनी तरफ से बस इतना कहना चाहूंगा कि मेरे पास कोई डेटा नहीं है, न ही मेरे पास इस समय मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट है. मुझे यह भी नहीं पता कि वह वीडियो कहां से आया या कैसे वायरल हुआ. जो वीडियो अभी वायरल हो रहा है वह पुराना है. मैं इन सभी विवादों, झगड़ों और गालियों से तंग आ चुका हूं. मैं जीवन में आगे बढ़ रहा हूं और सही रास्ते पर चलने की कोशिश कर कर रहा हूं'.
रजल दलाल कौन है?
रजत दलाल हरियाणा के 28 साल के पावरलिफ्टर हैं. वह सोशल मीडिया से ज्यादा अपने विवादों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने टैगोर अकादमी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की फरीदाबाद में मानव रचना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है. वर्तमान में रजत दलाल के इंस्टाग्राम पर 533 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं, जहां वे फिटनेस से जुड़े वीडियो अपलोड करते हैं.
यह भी पढ़ें: डिस्क्लेमर- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. |