मुंबई : मोबाइल की सबसे अव्वल कंपनी एप्पल ने आईफोन 16 के तीन वर्जन की सेल शुरू कर दी है. वहीं, मुंबई के बीकेसी सेंटर में आईफोन 16 लेने के लिए लोगों की लंबी भीड़ लग रही है. एक शख्स ने अपनी फैमिली के लिए आईफोन 16 खरीदा. इस शख्स ने 5 आईफोन 16 खरीदे हैं. वहीं, अब धीरे-धीरे बॉलीवुड सेलेब्स में आईफोन 16 खरीदने की होड़ दिख रही है. अब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने आईफोन 16 का खरीदा है और फैंस को इसकी झलक दिखलाई है.
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अभी बॉलीवुड में उतरे नहीं हैं, लेकिन पर्दे के पीछे जमकर मेहनत कर रहे हैं. उनकी लिस्ट में करण जौहर की फिल्म सरजमीं शामिल है. खैर, सारा अली खान के छोटे भाई इब्राहिम अली खान ने आईफोन 16 का प्रो मैक्स वर्जन खरीदा है और इसकी एक झलक अपनी इंस्टास्टोरी पर फोटो शेयर कर दिखलाई है. बता दें, आईफोन 16 का प्राइज 1 लाख 50 हजार से ज्यादा का बताया जा रहा है.
इब्राहिम अली खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. इब्राहिम के पिता सैफ अली खान किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं. वहीं, सारा अली खान को इंस्टाग्राम पर 45 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. इधर, इब्राहिम के अभी एक मिलियन ही फैंस हुए हैं. इब्राहिम अली खान बतौर असिस्टेंट फिल्मों के पीछे काम कर रहे हैं. बहुत जल्द वह करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्य करेंगे. फिलहाल इब्राहिम कुछ क्लोदिंग कंपनियों के लिए मॉडलिंग कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं : |