मुंबई: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी का कहना है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'भैया जी' में एक बड़े हीरो का रोल प्ले करने के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के से प्रेरणा ली. इस रिवेंज एक्शन फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है, जिन्होंने इसके पहले क्रिटीक्स को पसंद आने वाली फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में भी मनोज को डायरेक्ट किया था.
इन सुपरस्टार्स से मिली प्रेरणा
फिल्म में एक्टर लीड रोल प्ले कर रहे हैं. एक आदमी जो अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता है. फिल्म के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा, 'मैं कमर्शियल फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और उस समय के सभी बड़े सितारे ही मेरी प्रेरणा थे, चाहे वह शत्रु जी हों, विनोद खन्ना जी हों, अमित जी हों या जीतेंद्र साहब. एक इंटरव्यू में उन्होंने लिखा, 'अमित जी, शत्रुघ्न जी जैसे लोग मेरी इंस्पिरेशन है, दर्शकों को उनका काम बहुत पसंद है. यही कारण है कि भैय्या जी जैसा किरदार निभाने के लिए मैंने उनसे प्रेरणा ली.
मैं एक देसी एक्टर हूं: मनोज बाजपेयी
जब सुपरस्टार या एक्शन स्टार जैसे लेबल की बात आती है, तो बाजपेयी ने कहा कि वह खुद को 'देसी एक्टर' मानते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं खुद को एक देसी कलाकार मानता हूं. मेरी इच्छा है कि हमारी संस्कृति, गांव और हमारी मिट्टी की कहानी मेनस्ट्रीम सिनेमा में आनी चाहिए.