मुंबई: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रही हैं. वह टेलीविजन शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मुख्य भूमिका में अक्षरा का किरदार निभाने के बाद घर-घर में मशहूर हो गई थीं. इलाज के बीच हिना ने सोशल मीडिया पर अपना ब्राइडल लुक शेयर की है, जिसमें वह दुल्हन की तरह सजी-धजी रैंप पर वॉक करती दिखीं. उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी, जिससे साबित होता है कि वह वाकई एक स्ट्रॉन्ग वुमन हैं.
16 सितंबर को हिना खान ने अपने चाहने वालों के लिए एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह लाल जोड़ा पहने मारवाड़ी दुल्हन बनी हुई हैं. उन्होंने वीडियो में उस पल को भी जोड़ा है, जब वह दुल्हन बनने के लिए तैयार हो रही थी. वीडियो में हिना दुल्हन की तहर बनठन कर रैंप पर वॉक करती दिख रही हैं. वीडियो को साझा करते हुए 'अक्षरा' ने अपने पिता को याद करते हुए एक नोट लिखा है.
'मेरे पिता हमेशा कहा करते थे, हे...'
हिना ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरे पिता हमेशा कहा करते थे, हे डैडी की स्ट्रॉन्ग गर्ल, रोने वाली बच्ची मत बनो, अपनी समस्याओं के बारे में कभी शिकायत मत करो (केवल आभार). अपने लाइफ को कंट्रोल में रखो, खड़े रहो और इससे निपटो'.
हिना ने आगे लिखा है, 'इसलिए मैंने आने वाले पल के बारे में चिंता करना छोड़ दिया है. बस उस पर फोकस करती हूं जो मेरे कंट्रोल में है. आराम करो, इसे अल्लाह पर छोड़ दो. वह तुम्हारे प्रयासों को देखता है, वह तुम्हारी प्रार्थनाओं को सुनता है और वह तुम्हारे दिल को जानता है. यह आसान नहीं था लेकिन मैं खुद से कहती रही, चलते रहो हिना, कभी रुकना मत. पिछली रात के बारे में,सालों बाद दुल्हन की तरह सजी'.
सेलेब्स और फैंस का रिएक्शन
हिना के पोस्ट डालते ही सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए. नागिन एक्ट्रेस मोनी रॉय ने कमेंट सेक्शन लाल दिल वाले इमोजीज छोड़े हैं. वहीं मोना सिंह ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ 'ब्यूटीफुल' लिखा है. रुबीना दिलैक स्माइली के साथ कमेंट किया है, 'बेहद सुंदर'. एक फैन ने लिखा है, 'ब्यूटीफुल और स्ट्रॉन्ग गर्ल'. एक ने लिखा है, 'आंतरिक शक्ति का साकार रूप'. एक यूजर ने एक्ट्रेस को 'शेरनी' कहा है. अन्य फैंस ने भी एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ करते हुए प्यार बरसाया है.
हाल ही में हिना खान ने अपने फैंस को बताया कि स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान वह म्यूकोसाइटिस से पीड़ित हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में हिना ने खुलासा किया कि म्यूकोसाइटिस कीमोथेरेपी का एक साइड इफेक्ट है और इसकी वजह से उन्हें खाना खाते समय दर्द होता है.