ETV Bharat / entertainment

'दिलबर गर्ल' ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया 32वां बर्थडे, दुबई से नोरा फतेही ने शेयर की पार्टी की खास झलक - नोरा फतेही बर्थडे

Happ Birthday Nora Fatehi: बॉलीवुड में अपने डांस नंबर से तहलका मचाने वाली नोरा फतेही का आज 32वां बर्थडे है. जिसे उन्होंने दुबई में सेलिब्रेट किया. नोरा ने अपने बर्थडे की खास झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Nora Fatehi birthday
नोरा फतेही बर्थडे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 7:30 PM IST

मुंबई: नोरा फतेही आज 6 फरवरी को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर कीं. जिनमें वे अपनी बर्थडे इवनिंग को खुलकर एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने अपने बर्थडे पर ब्लैक ड्रेस पहनी और उसके साथ एक एलिगेंट नेकपीस कैरी किया. इस लुक में वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अपनी बर्थडे इवनिंग पर उन्होंने अपने डांस की झलक भी फैंस को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिखाई.

Nora Fatehi
बर्थडे पर विश मांगती हुई नोरा

अरेबिक सॉन्ग्स पर किया डांस

नोरा ने अरेबिक सॉन्ग पर खूबसूरत डांस किया जिसकी वीडियो उन्होंने शेयर की है वहीं बॉलीवुड सॉन्ग कुसु-कुसु पर डांस किया, बर्थडे पर उनके डांस को बर्थडे पार्टी में शामिल हुए फ्रैंड्स खूब चीयर कर रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने एक और वीडियो शेयर की जिसमें वे अपना बर्थडे केक काट रही हैं. बर्थडे कैंडल दो बार जलाते हुए नोरा अपने जन्मदिन पर दो विश मांगी.

Nora shares glimpse of party
नोरा ने शेयर की पार्टी की झलक
Nora Fatehi
नोरा ने बर्थडे पार्टी पर किया अरेबिक गानों पर डांस

दुबई में किया बर्थडे सेलिब्रेट

नोरा फतेही ने दुबई में दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है जहां से उन्होंन बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भी दिखाई. नोरा ने बॉलीवुड को कई यादगार और हिट डांस नंबर दिए हैं. दिलबर दिलबर, साकी-साकी, कुसु-कुसु, गर्मी जैसे हिट सॉन्ग्स ने नोरा को फेमस बना दिया. इसके अलावा नोरा कई एलबम सॉन्ग्स में भी नजर आ चुकी हैं. जैसे विक्की कौशल के साथ पछताओगे एलबम नोरा के सबसे पसंदीदा एलबम्स में से एक हैं. फिल्मों में अपने एक डांस के लिए नोरा 50 लाख के लगभग चार्ज करती हैं. वहीं कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी नोरा की कमाई होती है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: नोरा फतेही आज 6 फरवरी को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर कीं. जिनमें वे अपनी बर्थडे इवनिंग को खुलकर एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने अपने बर्थडे पर ब्लैक ड्रेस पहनी और उसके साथ एक एलिगेंट नेकपीस कैरी किया. इस लुक में वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अपनी बर्थडे इवनिंग पर उन्होंने अपने डांस की झलक भी फैंस को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिखाई.

Nora Fatehi
बर्थडे पर विश मांगती हुई नोरा

अरेबिक सॉन्ग्स पर किया डांस

नोरा ने अरेबिक सॉन्ग पर खूबसूरत डांस किया जिसकी वीडियो उन्होंने शेयर की है वहीं बॉलीवुड सॉन्ग कुसु-कुसु पर डांस किया, बर्थडे पर उनके डांस को बर्थडे पार्टी में शामिल हुए फ्रैंड्स खूब चीयर कर रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने एक और वीडियो शेयर की जिसमें वे अपना बर्थडे केक काट रही हैं. बर्थडे कैंडल दो बार जलाते हुए नोरा अपने जन्मदिन पर दो विश मांगी.

Nora shares glimpse of party
नोरा ने शेयर की पार्टी की झलक
Nora Fatehi
नोरा ने बर्थडे पार्टी पर किया अरेबिक गानों पर डांस

दुबई में किया बर्थडे सेलिब्रेट

नोरा फतेही ने दुबई में दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है जहां से उन्होंन बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भी दिखाई. नोरा ने बॉलीवुड को कई यादगार और हिट डांस नंबर दिए हैं. दिलबर दिलबर, साकी-साकी, कुसु-कुसु, गर्मी जैसे हिट सॉन्ग्स ने नोरा को फेमस बना दिया. इसके अलावा नोरा कई एलबम सॉन्ग्स में भी नजर आ चुकी हैं. जैसे विक्की कौशल के साथ पछताओगे एलबम नोरा के सबसे पसंदीदा एलबम्स में से एक हैं. फिल्मों में अपने एक डांस के लिए नोरा 50 लाख के लगभग चार्ज करती हैं. वहीं कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी नोरा की कमाई होती है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.