ETV Bharat / entertainment

'वंडर वुमन' गैल गैडोट ने चौथी बार भी दिया बेटी को जन्म, लाडली का रखा ये नाम, बोलीं- प्रेग्नेंसी इतनी आसान नहीं थी - गल गडौट बेटी को जन्म

Gal Gadot : हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट ने अपनी चौथी संतान को जन्म दिया है और चौथी बार भी उनके घर लड़की पैदा हुई है. गैल गैडोट ने खुलासा किया है कि यह प्रेग्नेंसी उनके लिए इतनी आसान नहीं थी और एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर इसका मतलब भी बताया है.

'वंडर वुमन
'वंडर वुमन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 7, 2024, 9:50 AM IST

Updated : Mar 7, 2024, 3:32 PM IST

मुंबई : 'वंडर वुमन' फेम हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट ने एक बार फिर अपने फैंस को गुडन्यूज दी है. गैल गैडोट ने बीते दिन अपनी चौथी संतान को जन्म दिया है. गैल गैडोट ने एक बेटी को जन्म दिया है और सोशल मीडिया पर फैंस संग गुडन्यूज शेयर कर अपनी लाडली के साथ एक खूबसूरत और यादगार तस्वीर शेयर की है. गैल गैडोट ने इजराइली रियल एस्टेट डेवलपर यारोन वर्सानो से शादी रचाई है. गैल गैडोट ने साल 2008 में शादी रचाई थी. कपल पहले ही तीन बच्चों (बेटी) के माता-पिता हैं. ऐसे में साल 2024 में कपल के घर बेटी के रूप में चौथी किलकारी गूंजी हैं.

क्या है बेटी का नाम और मतलब?

गैल गैडोट ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर नवजात बेटी के साथ अस्पताल से एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में गैल गैडोट अपनी बेटी पर प्यार जताती दिख रही हैं और उनके माथे को चूम रही हैं. इस गुडन्यूज को शेयर गैल गैडोट ने लिखा है, 'मेरी स्वीट गर्ल आपका स्वागत है, प्रेग्नेंसी इतनी आसान नहीं थी हम इससे गुजरे, आप हमारी जिंदगी में बहुत रोशनी लाई हो, आपका नाम ओरी है, जिसका मतलब हिब्रू में 'मेरी रोशनी' है, हमारा दिल आभार से भर चुका है, गर्ल्स गैंग में आपका स्वागत है, आपके डैडी बहुत अच्छे हैं'.

फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई

गैल गैडोट को फैंस और सेलेब्स अब बधाई दे रहे हैं. साउथ और बॉलीवुड फिल्मों एक्टिव 'सिंघम' फेम काजल अग्रवाल ने गैल गैडोट के इस गुडन्यूज पोस्ट पर लिखा है, बधाई हो. हॉलीवुड स्टार विन डीजल ने भी गैल गैडोट को शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, एक्ट्रेस के फैंस सोशल मीडिया पर हार्ट इमोजी ड्राप कर उन्हें बधाई दे रहे हैं.

आलिया भट्ट भी कर चुकीं गैल गडौट के साथ काम

गैल गैडोट को इंडिया में 'वंडर वुमन' के नाम से जाना जाता है. गैल गैडोट की पिछली फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' थी और इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें : WATCH : 'वंडर वुमन' गैल गैडोट को आलिया भट्ट ने बोलनी सिखाई तेलुगू, बड़ा ही मजेदार है 'गंगूबाई' का ये वीडियो

मुंबई : 'वंडर वुमन' फेम हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट ने एक बार फिर अपने फैंस को गुडन्यूज दी है. गैल गैडोट ने बीते दिन अपनी चौथी संतान को जन्म दिया है. गैल गैडोट ने एक बेटी को जन्म दिया है और सोशल मीडिया पर फैंस संग गुडन्यूज शेयर कर अपनी लाडली के साथ एक खूबसूरत और यादगार तस्वीर शेयर की है. गैल गैडोट ने इजराइली रियल एस्टेट डेवलपर यारोन वर्सानो से शादी रचाई है. गैल गैडोट ने साल 2008 में शादी रचाई थी. कपल पहले ही तीन बच्चों (बेटी) के माता-पिता हैं. ऐसे में साल 2024 में कपल के घर बेटी के रूप में चौथी किलकारी गूंजी हैं.

क्या है बेटी का नाम और मतलब?

गैल गैडोट ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर नवजात बेटी के साथ अस्पताल से एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में गैल गैडोट अपनी बेटी पर प्यार जताती दिख रही हैं और उनके माथे को चूम रही हैं. इस गुडन्यूज को शेयर गैल गैडोट ने लिखा है, 'मेरी स्वीट गर्ल आपका स्वागत है, प्रेग्नेंसी इतनी आसान नहीं थी हम इससे गुजरे, आप हमारी जिंदगी में बहुत रोशनी लाई हो, आपका नाम ओरी है, जिसका मतलब हिब्रू में 'मेरी रोशनी' है, हमारा दिल आभार से भर चुका है, गर्ल्स गैंग में आपका स्वागत है, आपके डैडी बहुत अच्छे हैं'.

फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई

गैल गैडोट को फैंस और सेलेब्स अब बधाई दे रहे हैं. साउथ और बॉलीवुड फिल्मों एक्टिव 'सिंघम' फेम काजल अग्रवाल ने गैल गैडोट के इस गुडन्यूज पोस्ट पर लिखा है, बधाई हो. हॉलीवुड स्टार विन डीजल ने भी गैल गैडोट को शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, एक्ट्रेस के फैंस सोशल मीडिया पर हार्ट इमोजी ड्राप कर उन्हें बधाई दे रहे हैं.

आलिया भट्ट भी कर चुकीं गैल गडौट के साथ काम

गैल गैडोट को इंडिया में 'वंडर वुमन' के नाम से जाना जाता है. गैल गैडोट की पिछली फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' थी और इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें : WATCH : 'वंडर वुमन' गैल गैडोट को आलिया भट्ट ने बोलनी सिखाई तेलुगू, बड़ा ही मजेदार है 'गंगूबाई' का ये वीडियो
Last Updated : Mar 7, 2024, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.