ETV Bharat / entertainment

'सूर्या' के बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, 'कंगुवा' से पहला गाना 'फायर' रिलीज, बी प्राक की आवाज का फिर दिखा दम - Fire Song from Kanguva - FIRE SONG FROM KANGUVA

Fire Song from Kanguva : तमिल फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या का आज अपना 49वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को नई फिल्म कंगुवा का पहला गाना फायर दिया है. यहां देखें गाना.

Fire Song from Kanguva
'कंगुवा' से पहला गाना 'फायर' रिलीज (SONG POSTER)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 23, 2024, 4:21 PM IST

हैदराबाद : तमिल सुपरस्टार सूर्या के जन्मदिन पर आज 23 जुलाई को ग्रीन स्टूडियो ने फैंस को स्पेशल सरप्राईज देते हुए, उनकी मच अवेटेड फिल्म 'कंगुवा' के फर्स्ट सॉन्ग 'फायर' को रिलीज कर दिया है. सॉन्ग के रिलीज होने से इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है, साथ ही यह कहना होगा कि फिल्म एक यादगार सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती नजर आ रही है.

'फायर' सॉन्ग कंगुवा' में सूर्या के किरदार को परफेक्ट तरीके से कैद कर रहा है, जो की बोल्ड और साहसी है. मेकर्स इसे शेर की दहाड़ और आग के तूफ़ान का मिश्रण बता रहे हैं, जो फिल्म में सूर्या के इंटेंस रोल के लिए एक बेहतरीन ट्रिब्यूट है. इस सॉन्ग के पॉवरफुल बिट्स और इंप्रेस करने वाले विजुअल्स किरदार के वाइल्ड और आजाद स्वभाव को पेश करते हुए 'कंगुवा' की महाकाव्य यात्रा के लिए सही मूड सेट कर रहे हैं. इस गाने को पुष्पा फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है और बी प्राक ने इसे अपनी दमदार आवाज दी है.

स्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस 'कंगुवा' इस साल के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है. 350 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ, यह 'पुष्पा' और 'सिंघम' जैसी कई हाई-प्रोफाइल फिल्मों से आगे निकल गई है. प्रीहिस्टोरिक एरा का फील कैप्चर करने के लिए, इस फिल्म को सात देशों और भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में शूट किया गया है. हॉलीवुड के एक्शन और सिनेमेटोग्राफी एक्सपर्ट्स ने फिल्म को ग्रैंड बनाया है, जिससे यह बात तय हो जाती है कि 'कंगुवा' इंडियन सिनेमा का सबसे शानदार विजुअल्स देने वाली फिल्म होने वाली है.

फिल्म की सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली चीजों में से एक चीज है इसका बहुत बड़ा वॉर सीन, जिसमें 10,000 से ज्यादा एक्स्ट्रा कलाकार हैं, जो मेकिंग के स्केल और एमिबिशन पर रोशनी डालते हैं. फिल्म के हर फ्रेम में अच्छी प्लानिंग और मैनेजमेंट को झलक देखी जा सकती है, जिससे कंगुवा' एक ऐसी फिल्म बन गई है, जिसे देखने के लिए दुनिया भर के दर्शक उत्साहित हैं.

स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ मिलकर इस बात का ध्यान रखा है कि कंगुवा' दुनिया भर में देखी जाए. 10 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होने वाली यह फिल्म सिनेमा के इतिहास में एक यादगार अनुभव होने का वादा करती है. जैसे-जैसे रिलीज की डेट नजदीक आ रही है, फैंस और फिल्म लवर्स सूर्या के जबरदस्त परफॉर्मेंस और दमदार फिल्म कंगुवा' को देखने के लिए उत्साहित हैं.

ये भी पढे़ं :

बॉलीवुड तो गया!, दो-चार हजार नहीं बल्कि 10,000 लोगों के साथ शूट हुआ 'कंगुवा' का वॉर सीन, सूर्या-बॉबी होंगे आमने-सामने - Suriya Kanguva


'कंगुवा' की रिलीज डेट आउट, दशहरा पर इन 4 फिल्मों से होगी साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म की टक्कर - Kanguva Release Date Out


हैदराबाद : तमिल सुपरस्टार सूर्या के जन्मदिन पर आज 23 जुलाई को ग्रीन स्टूडियो ने फैंस को स्पेशल सरप्राईज देते हुए, उनकी मच अवेटेड फिल्म 'कंगुवा' के फर्स्ट सॉन्ग 'फायर' को रिलीज कर दिया है. सॉन्ग के रिलीज होने से इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है, साथ ही यह कहना होगा कि फिल्म एक यादगार सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती नजर आ रही है.

'फायर' सॉन्ग कंगुवा' में सूर्या के किरदार को परफेक्ट तरीके से कैद कर रहा है, जो की बोल्ड और साहसी है. मेकर्स इसे शेर की दहाड़ और आग के तूफ़ान का मिश्रण बता रहे हैं, जो फिल्म में सूर्या के इंटेंस रोल के लिए एक बेहतरीन ट्रिब्यूट है. इस सॉन्ग के पॉवरफुल बिट्स और इंप्रेस करने वाले विजुअल्स किरदार के वाइल्ड और आजाद स्वभाव को पेश करते हुए 'कंगुवा' की महाकाव्य यात्रा के लिए सही मूड सेट कर रहे हैं. इस गाने को पुष्पा फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है और बी प्राक ने इसे अपनी दमदार आवाज दी है.

स्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस 'कंगुवा' इस साल के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है. 350 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ, यह 'पुष्पा' और 'सिंघम' जैसी कई हाई-प्रोफाइल फिल्मों से आगे निकल गई है. प्रीहिस्टोरिक एरा का फील कैप्चर करने के लिए, इस फिल्म को सात देशों और भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में शूट किया गया है. हॉलीवुड के एक्शन और सिनेमेटोग्राफी एक्सपर्ट्स ने फिल्म को ग्रैंड बनाया है, जिससे यह बात तय हो जाती है कि 'कंगुवा' इंडियन सिनेमा का सबसे शानदार विजुअल्स देने वाली फिल्म होने वाली है.

फिल्म की सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली चीजों में से एक चीज है इसका बहुत बड़ा वॉर सीन, जिसमें 10,000 से ज्यादा एक्स्ट्रा कलाकार हैं, जो मेकिंग के स्केल और एमिबिशन पर रोशनी डालते हैं. फिल्म के हर फ्रेम में अच्छी प्लानिंग और मैनेजमेंट को झलक देखी जा सकती है, जिससे कंगुवा' एक ऐसी फिल्म बन गई है, जिसे देखने के लिए दुनिया भर के दर्शक उत्साहित हैं.

स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ मिलकर इस बात का ध्यान रखा है कि कंगुवा' दुनिया भर में देखी जाए. 10 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होने वाली यह फिल्म सिनेमा के इतिहास में एक यादगार अनुभव होने का वादा करती है. जैसे-जैसे रिलीज की डेट नजदीक आ रही है, फैंस और फिल्म लवर्स सूर्या के जबरदस्त परफॉर्मेंस और दमदार फिल्म कंगुवा' को देखने के लिए उत्साहित हैं.

ये भी पढे़ं :

बॉलीवुड तो गया!, दो-चार हजार नहीं बल्कि 10,000 लोगों के साथ शूट हुआ 'कंगुवा' का वॉर सीन, सूर्या-बॉबी होंगे आमने-सामने - Suriya Kanguva


'कंगुवा' की रिलीज डेट आउट, दशहरा पर इन 4 फिल्मों से होगी साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म की टक्कर - Kanguva Release Date Out


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.