ETV Bharat / entertainment

बॉलीवुड में कमबैक से पहले इस पाक एक्टर ने भारतीय फैंस से मांगी माफी, आलिया भट्ट संग कर चुका है रोमांस - Fawad Khan - FAWAD KHAN

Pakistani Actor Bollywood : शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सोनम कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग काम कर चुके इस पाकिस्तानी एक्टर ने भारतीय फैंस से बॉलीवुड में कमबैक करने से पहले माफी मांगी है. जानिए क्यों?

Fawad Khan
फवाद खान (IMAGE- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 20, 2024, 11:05 AM IST

हैदराबाद : पाकिस्तानी सिनेमा के शानदार और मोस्ट हैंडसम एक्टर में से एक फवाद खान की भारत में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. फवाद खान पाकिस्तान में टीवी से उठे स्टार हैं, जो वहां की फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. फवाद खान की पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें बॉलीवुड में भी मौका मिला था. वहीं बीते पांच साल से भारत में लगे पाक एक्टर पर बैन की वजह से कई पाक कलाकारों को पाकिस्तान वापस जाना पड़ा. अब फवाद खान की एक बार फिर इंडियन सिनेमा में वापसी होने जा रही है. इससे पहले एक्टर ने अपने भारतीय फैंस से माफी मांगी है. आइए जानते हैं क्यों?

भारतीय फैंस से क्यों मांगी माफी?

रिपोर्ट्स की मानें तो फवाद खान ने भारतीय फैंस से माफी मांगते हुए कहा है, 'मैं भारत में अपने उन फैंस का आभारी रहूंगा जिन्होंने मेरा इंतजार किया है, और अपने भारतीय फैंस को लंबा इंतजार कराने के लिए मैं माफी मांगता हूं, लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं था'. एक्टर ने आगे कहा है, हर चीज का समय होता है, गैर हाजिरी दिल को बड़ा करती है, आंख ओझल पहाड़ ओझल जैसी कहावत एक्टर ने बोली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फवाद खान बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर संग एक रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म से चर्चा में हैं.

बॉलीवुड में इस फिल्म से किया था डेब्यू

बॉलीवुड में फवाद खान की एंट्री साल 2014 में आई फिल्म खूबसूरत से हुई थी. इस फिल्म में एक्टर ने सोनम कपूर संग रोमांस किया था. अभी तो पार्टी शुरू हुई है...बादशाद का यह गाना इसी फिल्म का है. इसके बाद फवाद खान को फिल्म कपूर एंड संस (2016) में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ देखा गया था. इस फिल्म में फवाद और आलिया की कैमिस्ट्री अच्छी दिखी थी. वहीं साल 2016 में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ए दिल है मुश्किल में भी एक्टर को देखा गया था.

फवाद खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

फवाद खान को पिछली बार पाकिस्तानी फिल्म मनीबैक गारंटी में (2023) में देखा गया था. अब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में नीलोफर और आन जैसी पाक फिल्में हैं और वह वेब-सीरीज 'जो बचे हैं संग समेट लो' की शूटिंग में बिजी हैं.

ये भी पढ़ें :

WATCH: सामने आया शाहरुख खान की एक्ट्रेस माहिरा खान का शादी का वीडियो, फवाद खान की झलक ने चुरा ली पूरी लाइमलाइट, क्या आपने देखा?


हैदराबाद : पाकिस्तानी सिनेमा के शानदार और मोस्ट हैंडसम एक्टर में से एक फवाद खान की भारत में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. फवाद खान पाकिस्तान में टीवी से उठे स्टार हैं, जो वहां की फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. फवाद खान की पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें बॉलीवुड में भी मौका मिला था. वहीं बीते पांच साल से भारत में लगे पाक एक्टर पर बैन की वजह से कई पाक कलाकारों को पाकिस्तान वापस जाना पड़ा. अब फवाद खान की एक बार फिर इंडियन सिनेमा में वापसी होने जा रही है. इससे पहले एक्टर ने अपने भारतीय फैंस से माफी मांगी है. आइए जानते हैं क्यों?

भारतीय फैंस से क्यों मांगी माफी?

रिपोर्ट्स की मानें तो फवाद खान ने भारतीय फैंस से माफी मांगते हुए कहा है, 'मैं भारत में अपने उन फैंस का आभारी रहूंगा जिन्होंने मेरा इंतजार किया है, और अपने भारतीय फैंस को लंबा इंतजार कराने के लिए मैं माफी मांगता हूं, लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं था'. एक्टर ने आगे कहा है, हर चीज का समय होता है, गैर हाजिरी दिल को बड़ा करती है, आंख ओझल पहाड़ ओझल जैसी कहावत एक्टर ने बोली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फवाद खान बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर संग एक रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म से चर्चा में हैं.

बॉलीवुड में इस फिल्म से किया था डेब्यू

बॉलीवुड में फवाद खान की एंट्री साल 2014 में आई फिल्म खूबसूरत से हुई थी. इस फिल्म में एक्टर ने सोनम कपूर संग रोमांस किया था. अभी तो पार्टी शुरू हुई है...बादशाद का यह गाना इसी फिल्म का है. इसके बाद फवाद खान को फिल्म कपूर एंड संस (2016) में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ देखा गया था. इस फिल्म में फवाद और आलिया की कैमिस्ट्री अच्छी दिखी थी. वहीं साल 2016 में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ए दिल है मुश्किल में भी एक्टर को देखा गया था.

फवाद खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

फवाद खान को पिछली बार पाकिस्तानी फिल्म मनीबैक गारंटी में (2023) में देखा गया था. अब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में नीलोफर और आन जैसी पाक फिल्में हैं और वह वेब-सीरीज 'जो बचे हैं संग समेट लो' की शूटिंग में बिजी हैं.

ये भी पढ़ें :

WATCH: सामने आया शाहरुख खान की एक्ट्रेस माहिरा खान का शादी का वीडियो, फवाद खान की झलक ने चुरा ली पूरी लाइमलाइट, क्या आपने देखा?


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.