ETV Bharat / entertainment

7 साल पहले मां बन चुकी होती ये एक्ट्रेस, जानें फिर क्या हुई दिक्क्त? - Esha Gupta Froze her eggs - ESHA GUPTA FROZE HER EGGS

Esha Gupta Froze her eggs: ईशा गुप्ता ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपने एग्स फ्रीज करवा लिए थे. यहां तक कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और उनसे शादी के बारे में भी खुलकर बात की.

Esha Gupta
ईशा गुप्ता (Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 6:12 PM IST

Updated : May 13, 2024, 6:56 PM IST

मुंबई: मुंबई: एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपने हालिया इंटरव्यू में 2017 में अपने अंडे फ्रीज करने के बारे में बात की. एक्टर ने स्पेनिश बिजनेसमैन मैनुअल कैम्पोस गुलार के साथ अपने रिश्ते और शादी की योजना पर विचार किया. ईशा ने अपने एक्साइटमेंट का खुलासा करते हुए अपने एग्स को फ्रीज कराने के बारे में खुलासा किया. ताकि लाइफ में आगे बच्चे पैदा करने की संभावना बरकरार रह जाए.

2017 में ईशा ने करवाए थे एग फ्रीज

उन्होंने आगे कहा, 'हम इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट थे कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो हमारा आखिरी लक्ष्य शादी है. हम शादी करना चाहते हैं; हम बच्चे पैदा करना चाहते हैं. मुझे हमेशा से बच्चों से बहुत प्यार रहा है. मैनुअल यह जानता है, जब हम शादी करेंगे. तो यह या तो आईवीएफ या सरोगेसी होगी - यह इस पर निर्भर करता है कि हम कब शादी करते हैं और मेरी बॉडी किस दौर से गुजर रही है. एक महिला जो एक परिवार बनाना चाहती है, उसके लिए यह महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा अगर मैं एक्ट्रेस नहीं बनती तो अभी तक मेरे तीन बच्चे होते.

हेल्थ पर असर डालती है इसकी प्रोसेस

एक्ट्रेस ने अंडों को फ्रीज करने की प्रोसेस के बारे में भी डिटेल में बताया कि यह किसी के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है. अंडों को फ्रीज करने की प्रोसेस के दौरान, हार्मोनल चैंजेस होने की वजह से आपका वजन बढ़ सकता है. ईशा की मौसी ने ही एक्ट्रेस को सलाह दी थी कि जब हैल्दी हो जाएं तो उनके अंडे फ्रीज कर दिए जाएं. यह कपल पांच साल से एक साथ हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: मुंबई: एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपने हालिया इंटरव्यू में 2017 में अपने अंडे फ्रीज करने के बारे में बात की. एक्टर ने स्पेनिश बिजनेसमैन मैनुअल कैम्पोस गुलार के साथ अपने रिश्ते और शादी की योजना पर विचार किया. ईशा ने अपने एक्साइटमेंट का खुलासा करते हुए अपने एग्स को फ्रीज कराने के बारे में खुलासा किया. ताकि लाइफ में आगे बच्चे पैदा करने की संभावना बरकरार रह जाए.

2017 में ईशा ने करवाए थे एग फ्रीज

उन्होंने आगे कहा, 'हम इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट थे कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो हमारा आखिरी लक्ष्य शादी है. हम शादी करना चाहते हैं; हम बच्चे पैदा करना चाहते हैं. मुझे हमेशा से बच्चों से बहुत प्यार रहा है. मैनुअल यह जानता है, जब हम शादी करेंगे. तो यह या तो आईवीएफ या सरोगेसी होगी - यह इस पर निर्भर करता है कि हम कब शादी करते हैं और मेरी बॉडी किस दौर से गुजर रही है. एक महिला जो एक परिवार बनाना चाहती है, उसके लिए यह महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा अगर मैं एक्ट्रेस नहीं बनती तो अभी तक मेरे तीन बच्चे होते.

हेल्थ पर असर डालती है इसकी प्रोसेस

एक्ट्रेस ने अंडों को फ्रीज करने की प्रोसेस के बारे में भी डिटेल में बताया कि यह किसी के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है. अंडों को फ्रीज करने की प्रोसेस के दौरान, हार्मोनल चैंजेस होने की वजह से आपका वजन बढ़ सकता है. ईशा की मौसी ने ही एक्ट्रेस को सलाह दी थी कि जब हैल्दी हो जाएं तो उनके अंडे फ्रीज कर दिए जाएं. यह कपल पांच साल से एक साथ हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 13, 2024, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.