मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 2 विनर, मशहूर यूट्यूब और 'सिस्टम' के नाम से मशहूर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में एल्विश को सांपों के जहर की तस्करी के मामले में जमानत मिली है. इससे पहले सिस्टम एक यूट्यूबर को पीटने के चलते चर्चा में आए थे. अब सिस्टम के फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है. एल्विश ने करोड़ों रुपये की एक चमचमाती मर्सिडिज कार खरीदी है. एल्विश ने अपनी नई कार की झलक अपने फैंस को सोशल मीडिया पर आकर दिखलाई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फैंस को दिखाई झलक
एल्विश ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर अपनी नई कार मर्सिडीज जी वैगनके साथ एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में एल्विश अपनी कार के अंदर बैठे हैं और इसकी खासियत भी बता रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि सिस्टम ने अपनी कार की सवारी भी की है. एल्विश ने बताया है कि वह कुछ समय से कार खरीदना चाह रहे थे, लेकिन वह उपलब्ध नहीं थी.
कितनी है मर्सिडीज जी वैगन की कीमत ?
यूट्यूबर ने अपने फैंस को अपनी नई कार की खासियत भी बताई हैं. इस कार को चलाने के दौरान एल्विश ने अपनी मां को फोन कर कार खरीदने का सरप्राइज दिया. मर्सिडीज जी वैगन की कीमत 3.07 करोड़ रुपये है.
22 दिन पहले रिहा हुए थे एल्विश
बता दें, एल्विश ने जेल से रिहा होने के 22 दिन बाद यह कार खरीदी है. नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर को सांपों के जहर की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था. एल्विश पर वाइल्डलाइड प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत एक केस दर्ज हुआ था. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूबर ने अपना जुर्म कबूल भी किया था. वहीं, जेल में एक हफ्ते रहने के बाद एल्विश को 50 हजार मुचलके पर जमानत मिली थी.
ये भी पढ़ें : |