मुंबई : पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ अब एक ग्लोबल सिंगर हैं. दिलजीत के गानों की आवाज देश और विदेश दोनों में गूंजती है. दिलजीत आए दिन विदेशी टूर पर होते हैं और अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं. इस बीच सिंगर दिलजीत पर आरोप है कि उन्होंने अपने दिल-लुमिनाती टूर पर नाचने वाले डांसर्स और कोरियोग्राफर को उनकी पेमेंट नहीं दी है. कहा जा रहा है कि कोरियोग्राफर ने सिंगर पर पेमेंट ना करने का आरोप लगाया है और सोशलम मीडिया पर एक पोस्ट भी छोड़ा है. अब दिलजीत दोसांझ की मैनेजर ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते इस मामले की पूरी सच्चाई सबके सामने ला दी है.
आरोपों पर दिलजीत की मैनेजर का जवाब
दिलजीत दोसांझ की मैनेजर सोनाली सिंह ने इस बाबत एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया है. इस पोस्ट में सिंगर की मैनेजर ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. दरअसल, लॉस एंजिलेस बेस्ड बिजनेसमैन रजत बट्टा ने अपने एक पोस्ट में कहा था कि दिलजीत के इंटरनेशनल कॉन्सर्ट में देसी डांसर्स को पैसा नहीं मिला. अब इस पर सिंगर की मैनेजर सोनाली सिंह का कहना है, 'ना तो रजत भट्टा और ना ही मनप्रीत तूर का दिलजीत के सिंगिंग टूर से कोई लेना देना नहीं है और दिल-लुमिनाती टूर से भी इनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है और यह कोरियोग्राफर के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैला रहे हैं.
दिलजीत की मैनेजर ने आगे लिखा है, 'दिल-लुमिनाती टूर के लिए ऑफिशियल कोरियोग्राफर बलविंदर सिंह, प्रीत चहल, दिव्या और पार्थ थे, और किसी का इस टूर से कोई लेना देना नहीं है, बेकार की अफवाहों से दूर रहें'. बता दें, दिल-लुमानिती टूर की कोरियोग्राफर प्रीत चहल ने कहा है कि डांसर्स ने संकेत दिया है कि वे दिलजीत के संगीत समारोहों में प्रदर्शन करने के अवसर से खुश हैं, लेकिन उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की कि उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए पेमेंट दी गई थी
बता दें, दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती टूर बीती 27 अप्रैल को शुरू हुआ था और 13 जुलाई तो खत्म हुआ था.
|