देहरादून (उत्तराखंड): नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा और आराधना की जाती है. आज चैत्र नवरात्रि 2024 की महाअष्टमी है. इसे दुर्गा अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में देशभर में लोग कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने भी महाअष्टमी के मौके पर कन्याओं का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. जिसका वीडियो उन्होंने अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
दरअसल, बॉलीवुड के फेमस गायक जुबिन नौटियाल ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो कन्याओं का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं जुबिन देवी स्वरूप कन्याओं के पैर छू रहे हैं. साथ ही उनसे आशीष ले रहे हैं. वहीं, उन्होंने सभी को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं दी है. जुबिन नौटियाल ने वीडियो के साथ एक शानदार कैप्शन भी लिखा है.
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'किसी राष्ट्र की महानता केवल उसके सकल राष्ट्रीय लाभ या सैन्य शक्ति से नहीं मापी जाती. बल्कि, उन सिद्धांतों और मूल्यों के प्रति उसकी भक्ति की ताकत से मापी जाती है. जो उसके लोगों को बांधते हैं और उनके चरित्र को परिभाषित करते हैं. दुर्गा अष्टमी के आनंदमय उत्सव के लिए शुभकामनाएं भेज रहा हूं.'
बता दें कि जुबिन नौटियाल की देवी देवताओं में गहरी आस्था रखते हैं. यही वजह कि वो कई भक्ती गीत और भजन गा चुके हैं. उनका अयोध्या में भगवान श्रीराम को समर्पित भक्ति गीत 'मेरे घर राम आए हैं...' खूब फेमस हुआ था. हर किसी के जुबान पर यही गीत चढ़ा हुआ था. खासकर अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर तो यह गीत हिट हो गया था. वहीं, जुबिन नौटियाल अपनी संस्कृति की जड़ों से जुड़े हुए हैं. वे लोक पर्व, तीज त्यौहार को पारंपरिक तरीके से मनाते हैं.
ये भी पढ़ें-
- 'मेरे घर राम आए हैं' के सिंगर जुबिन नौटियाल से खास बातचीत, बोले- राम मंदिर में जाकर हो जाते हैं सम्मोहित
- जुबिन नौटियाल बोले- पीएम मोदी कर चुके थे भजन शेयर, सुबह उठकर फोन देखा तो लगा डर!
- जुबिन नौटियाल का छलका दर्द, कहा- 'मणिपुर मेरा दिल टूट गया, मानवता आज रो रही'
- जुबिन संग उस अस्पताल में पहुंचा ईटीवी भारत जहां 35 साल से नहीं पहुंचा कोई डॉक्टर
- बॉलीवुड गायक जुबिन ने बयां किया दर्द, कहा- नेताओं ने उत्तराखंड पर नहीं दिया ध्यान