ETV Bharat / entertainment

BB18: नए टाइम गॉड के खिलाफ इन 2 घरवालों ने कर दी बगावत, प्यार की बगिया में खेल रहे ये कंटेस्टेंट्स - BIGG BOSS 18

'बिग बॉस 18' के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों को नया टाइम गॉड मिला है. वहीं, कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स है, जिनके बीच प्यार बढ़ रहा है.

Bigg Boss 18
'बिग बॉस 18' (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 22, 2024, 2:30 PM IST

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' का लेटेस्ट एपिसोड काफी शानदार रहा. घरवालों को इस हफ्ते के लिए नया टाइम गॉड मिला है. इस टास्क के दौरान शिल्पा शिरोडकर का करणवीर और विवियन के रिश्ते को लेकर काफी सवाल उठाए गए. वहीं, घर के कुछ कंटेस्टेंट्स अपने रिश्तों को लेकर घरवालों को सफाई देते दिखें. शो के दौरान कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट्स दिखें, जिनके बीच प्यार बढ़ता दिख रहा है.

'बिग बॉस 18' के लेटेस्ट एपिसोड में नए टाइम गॉड बनने के लिए नए टास्क की झलक दिखाई गई. करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, दिग्विजय और तजिंदर बग्गा नए टाइम गॉड के दावेदार रहे. इस दौरान करणवीर को अपने और शिल्पा शिरोडकर, चुम दारंग और श्रुतिका के रिश्ते को लेकर कई सवालों का सामना करना पड़ा. इस टास्क में चुम दारंग करणवीर को पूरी तरह से सपोर्ट करती दिखीं.

कौन बना बीबी हाउस का नया टाइम गॉड?
नए टाइम गॉड के टास्क में घरवालों ने पहले करणवीर को बाहर किया है. करणवीर के बाहर होते ही, अन्य घरवालों ने ईशा और अविनाश को टास्क से आउट कर दिया. नए टाइम गॉड बनने के लिए तजिंदर बग्गा और दिग्विजय आमने-सामने आए, जिसमें रजत दलाल ने अपने वोट के जरिए दिग्विजय को नया टाइम गॉड बनने में मदद की. इस तरह दिग्विजय घर के नए टाइम गॉड चुने जाते हैं.

इन कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ा रहा प्यार?
शो को प्रीमियर हुए 7 सप्ताह हो रहा है. शो के दौरान दर्शकों ने कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स पर गौर फरमाया, जो आगे जाकर घर में कपल के तौर पर नजर सकते हैं. वो कपल के नाम है- करणवीर-चुम, रजत-चाहत और अविनाश-ईशा. सोशल मीडिया पर इनके कुछ वीडियोज भी वायरल हो रहे है, जो उनके बीच के प्यार को दर्शा रही है.

दिग्विजय को मिला टाइम लाइन चेंज करने का मौका
मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है. नए प्रोमो में बिग बॉय नए टाइम गॉड दिग्विजय को एक विशेष अधिकार देते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस दिग्विजय को टाइम लाइन चेंज करने का मौका देते हैं. वह दिग्विजय से कहते हैं कि उनके पास कशिश कपूर को नॉमिनेशन से सेफ करने का अधिकार है. अब आगे शो में देखना होगा कि क्या दिग्विजय कशिश को सेफ करते हैं या नहीं?

नए टाइम गॉड के खिलाफ विवियन और अविनाश
आज के एपिसोड में दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिलेगा. शो में नए टाइम गॉड बने दिग्विजय के खिलाफ विवियन और अविनाश बगावत करते दिखेंगे. नए प्रोमो में विवियन दिग्विजय से कहते कि जब तक दिग्विजय टाइम गॉड रहेंगे तब तक वो काम नहीं करेंगे. इस दौरान विवियन बदला लेने की बात करते नजर आते है. वहीं, अविनाश भी विवियन के सपोर्ट में उतरते हैं और काम करने से इनकार करते हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' का लेटेस्ट एपिसोड काफी शानदार रहा. घरवालों को इस हफ्ते के लिए नया टाइम गॉड मिला है. इस टास्क के दौरान शिल्पा शिरोडकर का करणवीर और विवियन के रिश्ते को लेकर काफी सवाल उठाए गए. वहीं, घर के कुछ कंटेस्टेंट्स अपने रिश्तों को लेकर घरवालों को सफाई देते दिखें. शो के दौरान कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट्स दिखें, जिनके बीच प्यार बढ़ता दिख रहा है.

'बिग बॉस 18' के लेटेस्ट एपिसोड में नए टाइम गॉड बनने के लिए नए टास्क की झलक दिखाई गई. करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, दिग्विजय और तजिंदर बग्गा नए टाइम गॉड के दावेदार रहे. इस दौरान करणवीर को अपने और शिल्पा शिरोडकर, चुम दारंग और श्रुतिका के रिश्ते को लेकर कई सवालों का सामना करना पड़ा. इस टास्क में चुम दारंग करणवीर को पूरी तरह से सपोर्ट करती दिखीं.

कौन बना बीबी हाउस का नया टाइम गॉड?
नए टाइम गॉड के टास्क में घरवालों ने पहले करणवीर को बाहर किया है. करणवीर के बाहर होते ही, अन्य घरवालों ने ईशा और अविनाश को टास्क से आउट कर दिया. नए टाइम गॉड बनने के लिए तजिंदर बग्गा और दिग्विजय आमने-सामने आए, जिसमें रजत दलाल ने अपने वोट के जरिए दिग्विजय को नया टाइम गॉड बनने में मदद की. इस तरह दिग्विजय घर के नए टाइम गॉड चुने जाते हैं.

इन कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ा रहा प्यार?
शो को प्रीमियर हुए 7 सप्ताह हो रहा है. शो के दौरान दर्शकों ने कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स पर गौर फरमाया, जो आगे जाकर घर में कपल के तौर पर नजर सकते हैं. वो कपल के नाम है- करणवीर-चुम, रजत-चाहत और अविनाश-ईशा. सोशल मीडिया पर इनके कुछ वीडियोज भी वायरल हो रहे है, जो उनके बीच के प्यार को दर्शा रही है.

दिग्विजय को मिला टाइम लाइन चेंज करने का मौका
मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है. नए प्रोमो में बिग बॉय नए टाइम गॉड दिग्विजय को एक विशेष अधिकार देते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस दिग्विजय को टाइम लाइन चेंज करने का मौका देते हैं. वह दिग्विजय से कहते हैं कि उनके पास कशिश कपूर को नॉमिनेशन से सेफ करने का अधिकार है. अब आगे शो में देखना होगा कि क्या दिग्विजय कशिश को सेफ करते हैं या नहीं?

नए टाइम गॉड के खिलाफ विवियन और अविनाश
आज के एपिसोड में दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिलेगा. शो में नए टाइम गॉड बने दिग्विजय के खिलाफ विवियन और अविनाश बगावत करते दिखेंगे. नए प्रोमो में विवियन दिग्विजय से कहते कि जब तक दिग्विजय टाइम गॉड रहेंगे तब तक वो काम नहीं करेंगे. इस दौरान विवियन बदला लेने की बात करते नजर आते है. वहीं, अविनाश भी विवियन के सपोर्ट में उतरते हैं और काम करने से इनकार करते हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.