ETV Bharat / entertainment

माही श्रीवास्तव पति को खिला रही हैं 'चटनिया', गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना हुआ VIRAL - Bhojpuri Song - BHOJPURI SONG

Chataniya Song: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने धमाकेदार गानों से फैंस को दीवाना बनाती रहती है. इस बार भी उनका लेटेस्ट सॉन्ग 'चटनिया' आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा. यहां देखें वीडियो.

Chataniya Song
एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 2:32 PM IST

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और डांस का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव दर्शकों के दिल पर राज करती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार अदाकारी से तहलका मचाने वाली माही जब भी कोई सॉन्ग लेकर आती हैं, तो वो कुछ ही समय में वायरल हो जाता है. हर सॉन्ग में उनकी अदाकारी काफी अलग होती है, ऐसे में एक्ट्रेस का एक और भोजपुरी लोकगीत 'चटनिया' रिलीज हो गया है.

Chataniya Song
एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (ETV Bharat)

माही और गोल्डी यादव की जोड़ी ने मचया धमाल: इस गाने को पापुलर सिंगर गोल्डी यादव ने अपने खास अंदाज में गाया है, जिसे सुनकर हर आप भी झूम उठेंगे. इस गाने में गोल्डी यादव की आवाज और माही श्रीवास्तव की अदाएं खूब जच रही है. सॉन्ग को दर्शक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. माही और गोल्डी का ये सॉन्ग चटनिया एक परिवारिक परिवेश पर आधारित है.

Chataniya Song
एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (ETV Bharat)

माही करना चाहती हैं पति को इंप्रेस: भोजपुरी देसी लोकगीत 'चटनिया' के वीडियो में माही श्रीवास्तव एक आदर्श पत्नी बनी इंडियन लुक में नजर आ रही हैं. वो घर गृहस्थी के कामों में व्यस्त हैं. वह अपने पति से काफी प्यार करती हैं और उसे कई तरह के व्यंजन खिला कर खुश करना चाहती हैं. हालांकि उनका पति सिर्फ चटनी का दीवाना है. जिससे माही दुखी हो जाती हैं और अपनी सहेलियों से दिल की बात शेयर करती हैं.

Chataniya Song
एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (ETV Bharat)

रेड हॉट साड़ी में माही ने ढाया कहर: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स की ओर से रिलीज इस भोजपुरी गाना 'चटनिया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने की सिंगर गोल्डी यादव हैं, इस गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर है. अपनी मोहक अदा से एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने रेड साड़ी में सबको दीवाना कर दिया है. इस गाने को गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने मधुर संगीत दिया है.

Mahi Shrivastava
भोजपुरी गाना चटनिया (ETV Bharat)

पढ़ें-भोजपुरी गाना 'मारब चोटी से चोट' हुआ रिलीज, ब्यूटी क्वीन माही ने चोटी झटका कर दिखाई बलखाती अदाएं - Bhojpuri Folk Song

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और डांस का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव दर्शकों के दिल पर राज करती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार अदाकारी से तहलका मचाने वाली माही जब भी कोई सॉन्ग लेकर आती हैं, तो वो कुछ ही समय में वायरल हो जाता है. हर सॉन्ग में उनकी अदाकारी काफी अलग होती है, ऐसे में एक्ट्रेस का एक और भोजपुरी लोकगीत 'चटनिया' रिलीज हो गया है.

Chataniya Song
एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (ETV Bharat)

माही और गोल्डी यादव की जोड़ी ने मचया धमाल: इस गाने को पापुलर सिंगर गोल्डी यादव ने अपने खास अंदाज में गाया है, जिसे सुनकर हर आप भी झूम उठेंगे. इस गाने में गोल्डी यादव की आवाज और माही श्रीवास्तव की अदाएं खूब जच रही है. सॉन्ग को दर्शक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. माही और गोल्डी का ये सॉन्ग चटनिया एक परिवारिक परिवेश पर आधारित है.

Chataniya Song
एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (ETV Bharat)

माही करना चाहती हैं पति को इंप्रेस: भोजपुरी देसी लोकगीत 'चटनिया' के वीडियो में माही श्रीवास्तव एक आदर्श पत्नी बनी इंडियन लुक में नजर आ रही हैं. वो घर गृहस्थी के कामों में व्यस्त हैं. वह अपने पति से काफी प्यार करती हैं और उसे कई तरह के व्यंजन खिला कर खुश करना चाहती हैं. हालांकि उनका पति सिर्फ चटनी का दीवाना है. जिससे माही दुखी हो जाती हैं और अपनी सहेलियों से दिल की बात शेयर करती हैं.

Chataniya Song
एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (ETV Bharat)

रेड हॉट साड़ी में माही ने ढाया कहर: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स की ओर से रिलीज इस भोजपुरी गाना 'चटनिया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने की सिंगर गोल्डी यादव हैं, इस गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर है. अपनी मोहक अदा से एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने रेड साड़ी में सबको दीवाना कर दिया है. इस गाने को गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने मधुर संगीत दिया है.

Mahi Shrivastava
भोजपुरी गाना चटनिया (ETV Bharat)

पढ़ें-भोजपुरी गाना 'मारब चोटी से चोट' हुआ रिलीज, ब्यूटी क्वीन माही ने चोटी झटका कर दिखाई बलखाती अदाएं - Bhojpuri Folk Song

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.