ETV Bharat / entertainment

गर्मी से परेशान माही श्रीवास्तव ने पति से की AC की डिमांड, बोली- 'घर में लगा दी एसी बलम' - Bhojpuri Song - BHOJPURI SONG

Ghar Me Laga Di AC Balam: देश में पड़ रही भयंकर गर्मी से हर कोई परेशान है, इस समय घर के बाहर निकलना एक सजा से कम नहीं है. गर्मी से राहत के लिए अब पंखा भी लोगों के काम नहीं आ रहा है. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने पति से की AC की डिमांड की है. यहां देखें ये धमाकेदार सॉन्ग.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 8, 2024, 12:15 PM IST

पटना: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने गर्मी से बचने के लिए अपने पति से एसी की डिमांड कर डाली है. जी हां वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव का नया सॉन्ग 'घर में लगा द ना एसी बलम' ऑडियंस के बीच ऑउट हो गया है. जिसे देखकर सभी के मुंह से सिर्फ हाय गर्मी निकल रहा है. अब माही की डिमांड पूरी करवाने के लिए सिंगर गोल्डी यादव भी उनका भरपूर साथ दे रही हैं.

Ghar Me Laga Di AC Balam
घर में लगा दी एसी बलम सॉन्ग (ETV Bharat)

दर्शकों को पसंद आया माही का लुक: सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज में गाया हुआ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के शानदार अभिनय से सजा भोजपुरी लोकगीत दर्शकों की जुबान पर आते ही चढ़ गया है. इस गाने में जहां माही श्रीवास्तव अपनी अदाकारी से कहर ढा रही हैं तो वहीं गोल्डी यादव की आवाज का भी जादू चला गया है. इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव बेड पर लेटी हुई करवट बदल रही हैं और गर्मी से निजात पाने की कोशिश कर रही है. उसी दौरान वह अपने पति से कहती हैं कि 'घर में लगा द ना एसी बलम.

Ghar Me Laga Di AC Balam
घर में लगा दी एसी बलम सॉन्ग (ETV Bharat)

पिंक ड्रेस में माही ने ढाया कहर: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'घर में लगा दी एसी बलम' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने बहुत ही मधुर आवाज में गाया है. इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव सबका मन मोह रही हैं. वो पिंक लहंगे में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं. इस गाने को गीतकार गौतम राय ने लिखा है.

पढ़ें-माही श्रीवास्तव पति को खिला रही हैं 'चटनिया', गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना हुआ VIRAL - Bhojpuri Song

पटना: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने गर्मी से बचने के लिए अपने पति से एसी की डिमांड कर डाली है. जी हां वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव का नया सॉन्ग 'घर में लगा द ना एसी बलम' ऑडियंस के बीच ऑउट हो गया है. जिसे देखकर सभी के मुंह से सिर्फ हाय गर्मी निकल रहा है. अब माही की डिमांड पूरी करवाने के लिए सिंगर गोल्डी यादव भी उनका भरपूर साथ दे रही हैं.

Ghar Me Laga Di AC Balam
घर में लगा दी एसी बलम सॉन्ग (ETV Bharat)

दर्शकों को पसंद आया माही का लुक: सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज में गाया हुआ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के शानदार अभिनय से सजा भोजपुरी लोकगीत दर्शकों की जुबान पर आते ही चढ़ गया है. इस गाने में जहां माही श्रीवास्तव अपनी अदाकारी से कहर ढा रही हैं तो वहीं गोल्डी यादव की आवाज का भी जादू चला गया है. इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव बेड पर लेटी हुई करवट बदल रही हैं और गर्मी से निजात पाने की कोशिश कर रही है. उसी दौरान वह अपने पति से कहती हैं कि 'घर में लगा द ना एसी बलम.

Ghar Me Laga Di AC Balam
घर में लगा दी एसी बलम सॉन्ग (ETV Bharat)

पिंक ड्रेस में माही ने ढाया कहर: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'घर में लगा दी एसी बलम' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने बहुत ही मधुर आवाज में गाया है. इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव सबका मन मोह रही हैं. वो पिंक लहंगे में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं. इस गाने को गीतकार गौतम राय ने लिखा है.

पढ़ें-माही श्रीवास्तव पति को खिला रही हैं 'चटनिया', गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना हुआ VIRAL - Bhojpuri Song

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.