ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 17 में हार के बाद पहला पोस्ट कर इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे, पति विक्की जैन बोले- आप बेस्ट.... - अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17

Ankita Lokhande's first post after losing Bigg Boss 17 : सलमान खान के शो बिग बॉस 17 हारने के बाद अंकिता लोखंडे का पहला सोशल मीडिया पोस्ट आया है. जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस ?

Ankita Lokhande
बिग बॉस 17 में हार के बाद अंकिता लोखंडे का पहला पोस्ट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2024, 3:01 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 4:27 PM IST

मुंबई : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पहली बार बिग बॉस में पहुंची थीं. बिग बॉस के सीजन 17 में अंकिता लोखंडे अकेली नहीं बल्कि बतौर कपल अपने बिजनेसमैन पति विक्की जैन संग घर में गई थीं. बिग बॉस में अंकिता ने काफी दुखनीय सफर तय किया. इस दौरान घर में उनकी पति विक्की से भी खूब तू-तू मैं-मैं हुई. बिग बॉस 17 का समापन हो चुका है और शो को मुनव्वर फारुकी के रूप में 17वां विजेता मिल चुका है. अब वहीं, अंकिता लोखंडे शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में जगह बनाने में कामयाब हुई और फिर टॉप 3 में नहीं जा सकीं. ऐसे में अंकिता को बिग बॉस 17 में हार जाना अच्छा नहीं लग रहा है और अब शो के बाद एक्ट्रेस ने अपना पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है.

बिग बॉस 17 हारकर क्या बोलीं अंकिता?

अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर आज 29 जनवरी को अपना पहला पोस्ट किया है. अंकिता ने अपने पोस्ट में लिखा है, एक ऐसा सफर जो हमेशा याद किया जाएगा और जिसे संजोकर रखूंगी'. इन दयालु शब्दों के लिए सलमान खान आपका शुक्रिया और इस अवसर के लिए बिग बॉस के मेकर्स मैं आपकी आभारी हूं'. वहीं, एक्ट्रेस के पति विक्की जैन ने बिग बॉस 17 के घर में पत्नी संग बिताए पलों की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, अंकिता आपने जैन और लोखंड़े को प्राउड फील कराया है, जिस तरह से तुमने गेम खेला और अंत तक हार नहीं मानी, हर चीज में तुम बेस्ट थीं, मैं यकीन के साथ कहता हूं, सारे तुम्हारे सारे फैंस, फ्रैंड्स सब प्राउड होंगे तुम्हारे लिए'.

फैंस के रिएक्शन

अंकिता के पोस्ट पर अब उनके फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं. एक ने लिखा है, आपने दिल जीता है'. एक ने लिखा है, इंडस्ट्री में इतना काम करने के बाद भी सपोर्ट नहीं मिला, मोय-मोय'. एक लिखता है, मन्नारा ने आपका घमंड तोड़ दिया'. एक यूजर ने लिखा है आपसे अच्छा तो आपके पति विक्की जैन खेले हैं.


बता दें, टॉप 3 की रेस में बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुखी, बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार थे. वहीं, मन्नारा के बाहर होने के बाद अभिषेक और मुनव्वर में खिताबी मुकाबला हुआ, जिसे 'डोंगरी के राजा' मुनव्वर ने जीता.

ये भी पढे़ें : WATCH : बिग बॉस 17 का फिक्स्ड विनर कहने पर भड़के 'डोंगरी के राजा' मुनव्वर फारुकी, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब


मुंबई : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पहली बार बिग बॉस में पहुंची थीं. बिग बॉस के सीजन 17 में अंकिता लोखंडे अकेली नहीं बल्कि बतौर कपल अपने बिजनेसमैन पति विक्की जैन संग घर में गई थीं. बिग बॉस में अंकिता ने काफी दुखनीय सफर तय किया. इस दौरान घर में उनकी पति विक्की से भी खूब तू-तू मैं-मैं हुई. बिग बॉस 17 का समापन हो चुका है और शो को मुनव्वर फारुकी के रूप में 17वां विजेता मिल चुका है. अब वहीं, अंकिता लोखंडे शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में जगह बनाने में कामयाब हुई और फिर टॉप 3 में नहीं जा सकीं. ऐसे में अंकिता को बिग बॉस 17 में हार जाना अच्छा नहीं लग रहा है और अब शो के बाद एक्ट्रेस ने अपना पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है.

बिग बॉस 17 हारकर क्या बोलीं अंकिता?

अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर आज 29 जनवरी को अपना पहला पोस्ट किया है. अंकिता ने अपने पोस्ट में लिखा है, एक ऐसा सफर जो हमेशा याद किया जाएगा और जिसे संजोकर रखूंगी'. इन दयालु शब्दों के लिए सलमान खान आपका शुक्रिया और इस अवसर के लिए बिग बॉस के मेकर्स मैं आपकी आभारी हूं'. वहीं, एक्ट्रेस के पति विक्की जैन ने बिग बॉस 17 के घर में पत्नी संग बिताए पलों की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, अंकिता आपने जैन और लोखंड़े को प्राउड फील कराया है, जिस तरह से तुमने गेम खेला और अंत तक हार नहीं मानी, हर चीज में तुम बेस्ट थीं, मैं यकीन के साथ कहता हूं, सारे तुम्हारे सारे फैंस, फ्रैंड्स सब प्राउड होंगे तुम्हारे लिए'.

फैंस के रिएक्शन

अंकिता के पोस्ट पर अब उनके फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं. एक ने लिखा है, आपने दिल जीता है'. एक ने लिखा है, इंडस्ट्री में इतना काम करने के बाद भी सपोर्ट नहीं मिला, मोय-मोय'. एक लिखता है, मन्नारा ने आपका घमंड तोड़ दिया'. एक यूजर ने लिखा है आपसे अच्छा तो आपके पति विक्की जैन खेले हैं.


बता दें, टॉप 3 की रेस में बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुखी, बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार थे. वहीं, मन्नारा के बाहर होने के बाद अभिषेक और मुनव्वर में खिताबी मुकाबला हुआ, जिसे 'डोंगरी के राजा' मुनव्वर ने जीता.

ये भी पढे़ें : WATCH : बिग बॉस 17 का फिक्स्ड विनर कहने पर भड़के 'डोंगरी के राजा' मुनव्वर फारुकी, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब


Last Updated : Jan 29, 2024, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.