ETV Bharat / entertainment

KBC 16 के सेट पर दौड़े अमिताभ बच्चन, हॉट सीट से आई बिग बी की पहली तस्वीर, फैंस बोले- आपने तो बाय... - Amitabh Bachchan KBC 16 - AMITABH BACHCHAN KBC 16

Amitabh Bachchan and Kaun Banega Crorepati 16 : अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 की शानदार शुरुआत कर दी है.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन केबीसी 16 (IMAGE- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 26, 2024, 9:50 AM IST

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति से फिर लौट रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 की शूटिंग शुरू कर दी है. बीती रात बिग बी ने केबीसी 16 के सेट से अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन केबीसी 16 के सेट पर बेहद एक्टिव दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर बिग बी ने कैप्शन में शो के बारे में जानकारी भी दी है. इन तस्वीरों को देखकर केबीसी के दर्शकों का उत्साह बेहद बढ़ने वाला है.

बिग बी ने बीती रात अपने एक्स हैंडल पर केबीसी 16 के सेट से दो शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह सूट बूट में दिख रहे हैं. एक तस्वीर में बिग बी सेट की ओर दौड़ते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह हॉट सीट के पास बाहें फैलाए खड़े हैं. एक तस्वीर कलरफुल है तो दूसरी तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट. कलरफुल तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, हां फिर लौटा हूं, रूटीन में अभी भी कोई बदलाव नहीं, दौड़ जारी है. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को शेयर कर अमिताभ बच्चन लिखते हैं केबीसी 16 के साथ वापसी.

बिग बी को देख फैंस हो रहे खुश

इधर, अमिताभ बच्चन को केबीसी के सेट पर देख उनके फैंस के बीच जोश भर आया है. बिग बी की केबीसी 16 के सेट से आईं इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, बहुत शानदार सर'. एक और फैन लिखता है, फायर लगा दी है सर आपने'. एक और फैन लिखता है, पिछले साल इतना इमोशनल क्यों किया था?

बता दें, पिछले साल अमिताभ बच्चन ने कहा था कि वह इस शो से आखिरी बार शुभरात्रि कहने जा रहा हूं, जिसके बाद से मान लिया गया था कि अब केबीसी को बिग बी होस्ट नहीं करेंगे. लेकिन बिग बी इतने जोशिले अंदाज में सेट पर वापसी करेंगे उनके फैंस और शो के दर्शकों ने ऐसा नहीं सोचा था. अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि शो कब तक शुरू होगा.

ये भी पढ़ें :

'अभी काम से लौटा हूं', अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'कौन बनेगा करोड़पति 16' की शूटिंग - Kaun Banega Crorepati Season 16


जया बच्चन से शादी करने के लिए बिग बी ने रखी थी ये बड़ी शर्त- बोले- मेरी पत्नी बनना है तो... - Amitabh Bachchan Jaya Bachchan


मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति से फिर लौट रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 की शूटिंग शुरू कर दी है. बीती रात बिग बी ने केबीसी 16 के सेट से अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन केबीसी 16 के सेट पर बेहद एक्टिव दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर बिग बी ने कैप्शन में शो के बारे में जानकारी भी दी है. इन तस्वीरों को देखकर केबीसी के दर्शकों का उत्साह बेहद बढ़ने वाला है.

बिग बी ने बीती रात अपने एक्स हैंडल पर केबीसी 16 के सेट से दो शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह सूट बूट में दिख रहे हैं. एक तस्वीर में बिग बी सेट की ओर दौड़ते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह हॉट सीट के पास बाहें फैलाए खड़े हैं. एक तस्वीर कलरफुल है तो दूसरी तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट. कलरफुल तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, हां फिर लौटा हूं, रूटीन में अभी भी कोई बदलाव नहीं, दौड़ जारी है. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को शेयर कर अमिताभ बच्चन लिखते हैं केबीसी 16 के साथ वापसी.

बिग बी को देख फैंस हो रहे खुश

इधर, अमिताभ बच्चन को केबीसी के सेट पर देख उनके फैंस के बीच जोश भर आया है. बिग बी की केबीसी 16 के सेट से आईं इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, बहुत शानदार सर'. एक और फैन लिखता है, फायर लगा दी है सर आपने'. एक और फैन लिखता है, पिछले साल इतना इमोशनल क्यों किया था?

बता दें, पिछले साल अमिताभ बच्चन ने कहा था कि वह इस शो से आखिरी बार शुभरात्रि कहने जा रहा हूं, जिसके बाद से मान लिया गया था कि अब केबीसी को बिग बी होस्ट नहीं करेंगे. लेकिन बिग बी इतने जोशिले अंदाज में सेट पर वापसी करेंगे उनके फैंस और शो के दर्शकों ने ऐसा नहीं सोचा था. अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि शो कब तक शुरू होगा.

ये भी पढ़ें :

'अभी काम से लौटा हूं', अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'कौन बनेगा करोड़पति 16' की शूटिंग - Kaun Banega Crorepati Season 16


जया बच्चन से शादी करने के लिए बिग बी ने रखी थी ये बड़ी शर्त- बोले- मेरी पत्नी बनना है तो... - Amitabh Bachchan Jaya Bachchan


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.