हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए आज 28 मार्च का दिन बेहद खास है. आज दुबई में मैडम तुसाद म्यूजियम में एक्टर अपने वैक्स स्टैच्यू का अनावरण करेंगे. इसके लिए 'पुष्पा' स्टार अपनी फैमिली के साथ ही कुछ दिन पहले ही दुबई पहुंच चुके हैं. आज शाम 'पुष्पा स्टार' का मोम का पुतला दुनिया के सामने होगा, लेकिन यह क्या अल्लू अर्जुन ने अनावरण से पहले ही अपने पुतले की एक झलक फैंस को दिखला दी है.
जी हां, अल्लू अर्जुन ने दुबई स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम से अपने मोम के पुतले के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्टर और उनका पुतला पीठ दिखाते हुए दिख रहे हैं. अल्लू अर्जुन ब्लैक कोट में हैं तो उनका पुतला रेड कलर का कोट और काली पैंट पहने खड़ा है. कमाल की बात तो यह है कि अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टैच्यू उनके आइकॉनिक पोज 'मैं झुकेगा नहीं ...' स्टाइल में बनाया गया है.
बता दें, 'मैं झुकेगा नहीं ...' अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' का डायलॉग है, जो पूरी दुनिया में फेमस हैं, लेकिन आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन का जो वैक्स स्टैच्यू, जो बनाया गया है वो एक्टर की एक और सुपरहिट फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलों' से उनके एक लुक को लेकर बनाया गया है.
बता दें, आज रात 8 बजे अल्लू अर्जुन के वैक्स स्टैच्यू से पर्दा हटने जा रहा है. ऐसे में अल्लू अर्जुन के फैंस के बीच अलग ही क्रेज है और सोशल मीडिया पर एक्टर और उनके वैक्स स्टैच्यू प्यार की बरसात होने वाली है.