हैदराबाद: बॉलवुड के मशहूर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बहुचर्चित फिल्म 'इंशाअल्लाह' के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म पर ताला लगने की खबर सुनकर आलिया भट्ट पर क्या असर पड़ा था. इस फिल्म के बंद होने के बाद ही उन्होंने आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी का ऑफर दिया था.
एक हॉलीवुड इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने अपने पुराने और नए प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की. इस दौरान उनसे 'इंशाअल्लाह' के बारे में सवाल किए गए है. इन सवालों के दौरान संजय लीला भंसाली ने बताया कि फिल्म के बंद होने की खबर से आलिया पर काफी प्रभाव पड़ा था. उन्होंने बताया कि जब आलिया को पता चला कि 'इंशाअल्लाह' अब नहीं बन रही है, तो वह कैसे गुस्सा हुईं, फूट-फूट कर रोईं और खुद को एक कमरे में बंद कर ली.
'हीरामंडी' मेकर ने बताया, 'मैं उनके साथ इंशाअल्लाह कर रहा था. फिर अचानक इसे किसी वजह से बंद कर दिया गया. जब यह बात आलिया को पता चली तो वह टूट गईं. वह फूट-फूट कर रोने लगीं. गुस्सा करने लगीं, बड़बड़ाने लगीं. इतना ही नहीं, उन्होंने खुद को एक कमरे में भी बंद कर लिया था'.
भंसाली ने आगे कहा, 'फिर मैंने उन्हें एक हफ्ते बाद फोन किया और कहा कि तुम गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने कहा, 'लॉस एंजलिस से, जहां मुझे इंशाअल्लाह में किरदार निभाना था, अब मैं ये किरदार निभाऊंगी? मैं यह कैसे करूंगी? मैं इस किरदार को नहीं जानती'.'
संजय ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया, 'मैंने कहा, क्या तुम्हें मुझ पर भरोसा है और क्या तुम मुझे जानती हो? फिर मैं तुम्हारे अंदर की उस मजबूत महिला को बाहर निकालूंगा क्योंकि मैं उसे तुम्हारी आंखों में देख सकता हूं. मैं देख सकता हूं कि तुम जो कुछ करती हैं, उसमें तुम कितने दृढ़ और कितने आश्वस्त रहती हो. मैंने तुम्हारे व्यक्तित्व को समझ लिया है. और फिर इतिहास तो सभी जानते ही हैं'.
गंगूबाई ने 69वें नेशलन फिल्म अवॉर्ड्स 5 अवॉर्ड पुरस्कार जीते , जिनमें बेस्ट एक्ट्रेस स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग शामिल हैं. 2019 में, संजय लीला भंसाली 12 साल बाद सलमान खान के साथ आलिया भट्ट के साथ इंशाअल्लाह नामक फिल्म बनाने वाले थे. हालांकि, क्रिएटिविटी मतभेद के कारण इसे रोक दिया गया था.