ETV Bharat / entertainment

WATCH: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की अफ्रीका में मस्ती, इस आदिवासी समुदाय संग जमकर किया डांस - Akshay Kumar Twinkle Khanna - AKSHAY KUMAR TWINKLE KHANNA

Akshay Kumar-Twinkle Khanna: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर एक एनर्जेटिक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अफ्रिका की ओमाहे ट्राइब के साथ डांस कर रहे हैं. अक्षय और ट्विंकल अफ्रीका में वेकेशन पर हैं.

Akshay Kumar-Twinkle Khanna
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 27, 2024, 3:43 PM IST

मुंबई: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अफ्रीका में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट की जिसमें दोनों वहां की लोकल ट्राइब के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. अक्षय-ट्विंकल को लोकल लोगों के साथ उनका लोकल डांस एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है हाल ही में मसाई मारा से अक्षय ने हाथी की एक वीडियो भी शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा था.

सोशल मीडिया पर शेयर किया मजेदार वीडियो

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अफ्रीका के मसाई मारा से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे वहां के ओमाहे ट्राइबल के साथ दिल खोलकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी छुट्टियों का एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'अपने पैरों को हिलाते हुए हम दिल खोलकर नाचे. ओमाहे, जिस लोकल ग्रुप के साथ हमने डांस किया उन्होंने पंख, स्किन और सिसल से बनी चीजों का इस्तेमाल किया और हमने रितुंगा नाम का ट्रेडिशनल डांस किया. आपको क्या लगता है हम दोनों में से किसने बेहतर किया. मिस्टर के या मैंने? पिछली बार आपने कब दिल खोलकर डांस किया था मुझे कमेंट्स में बताएं. नृत्य किया था? मुझे नीचे कमेंट में बताएं.

अक्षय ने शेयर की थी झलक

शुक्रवार को अक्षय ने अपनी अफ्रीकी सफारी की एक झलक शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'उस दिन एक शेर डाला था, आज हाथी देखलो. आज तंजानिया में सफरी के दौरान इस राजसी एनिमल को देखा और शेयर किए बिना नहीं रह सका.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई कुछ फिल्में जैसे 'सेल्फी', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सरफिरा' और अन्य फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. अब सभी की उम्मीदें उनकी आने वाली फिल्म 'खेल खेल में' पर टिकी हैं, जो 15 अगस्त को रिलीज होगी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' से टकराएगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अफ्रीका में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट की जिसमें दोनों वहां की लोकल ट्राइब के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. अक्षय-ट्विंकल को लोकल लोगों के साथ उनका लोकल डांस एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है हाल ही में मसाई मारा से अक्षय ने हाथी की एक वीडियो भी शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा था.

सोशल मीडिया पर शेयर किया मजेदार वीडियो

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अफ्रीका के मसाई मारा से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे वहां के ओमाहे ट्राइबल के साथ दिल खोलकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी छुट्टियों का एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'अपने पैरों को हिलाते हुए हम दिल खोलकर नाचे. ओमाहे, जिस लोकल ग्रुप के साथ हमने डांस किया उन्होंने पंख, स्किन और सिसल से बनी चीजों का इस्तेमाल किया और हमने रितुंगा नाम का ट्रेडिशनल डांस किया. आपको क्या लगता है हम दोनों में से किसने बेहतर किया. मिस्टर के या मैंने? पिछली बार आपने कब दिल खोलकर डांस किया था मुझे कमेंट्स में बताएं. नृत्य किया था? मुझे नीचे कमेंट में बताएं.

अक्षय ने शेयर की थी झलक

शुक्रवार को अक्षय ने अपनी अफ्रीकी सफारी की एक झलक शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'उस दिन एक शेर डाला था, आज हाथी देखलो. आज तंजानिया में सफरी के दौरान इस राजसी एनिमल को देखा और शेयर किए बिना नहीं रह सका.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई कुछ फिल्में जैसे 'सेल्फी', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सरफिरा' और अन्य फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. अब सभी की उम्मीदें उनकी आने वाली फिल्म 'खेल खेल में' पर टिकी हैं, जो 15 अगस्त को रिलीज होगी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' से टकराएगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.