ETV Bharat / entertainment

घर में कपल हो रहा था इंटिमेट, तभी घुस आई बुरी शक्ति, रोंगटे खड़े कर देगा 'अद्भुत' का ट्रेलर - Adbhut Trailer - ADBHUT TRAILER

Adbhut Trailer Released : नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर हॉरर सुपरनेचुरल सस्पेंसिव फिल्म अद्भुत का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. यहां देखें नवाजुद्दीन फिल्म में कौनसा रोल करने जा रहे हैं.

Adbhut Trailer
'अद्भुत' का ट्रेलर (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 24, 2024, 12:59 PM IST

हैदराबाद : नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रोहन मेहरा, श्रेया धवंतरी और डायना पेंटी स्टरार सुपरनैचुरल और सस्पेंसिव फिल्म अद्भुत का ट्रेलर आज 24 अगस्त को रिलीज हो गया है. फिल्म अद्भुत में नवाजुद्दीन एक डिडेक्टिव की भूमिका में नजर आने वाले हैं. अद्भुत का ट्रेलर सांस थमा देने वाला और सुपरनैचुरल पावर के साथ-साथ काफी सस्पेंसिव भी है. फिल्म को सबीर खान ने डायरेक्ट किया है. आइए जानते हैं कैसा है अद्भुत का ट्रेलर.

कैसा है अद्भुत का ट्रेलर

अद्भुत के ट्रेलर की शुरुआत फिल्म की लीड कपल रोहन मेहरा और श्रेया की बातचीत से होती है और फिर दोनों इंटिमेट होते दिखते हैं. रोहत और श्रेया इंटिमेट हो रहे ही होते हैं कि घर का दरवाजा अचानक खुलता है और फिर इसके बाद खेल शुरु होता है एक अनदेखी बुरी शक्ति का. यह बुरी शक्ति कौन है, क्यों आई है और क्यों रोहन-श्रेया के पीछे पड़ी है, इसका पता लगाने के लिए ट्रेलर में बतौर डिडेक्टिव नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री होती है.

अद्भुत के ट्रेलर के अंत में देखने को मिलता है कि यह बुरी शक्ति फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रेया पर पूरी तरह से हावी हो चुकी है और वह हाथ में खंजर लिए छत से नीचे कूद जाती है. अब इसका खुलासा करने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पूरी जांच निर्भर है.

कब देखने को मिलेगी फिल्म?

बता दें, अद्भुत को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है. अद्भुत की कहानी इसके डायरेक्टर सबीर खान ने ही लिखी है. फिल्म अद्भुत थिएटर में ना जाकर सीधे सोनी मैक्स टीवी चैनल पर 15 सितंबर रात 8 बजे देखने को मिलेगी.

ये भी पढे़ं :

50 साल के हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, 'नवाज' के होमटाउन में वंचित बच्चों ने कुछ इस अंदाज में मनाया बर्थडे - Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui


हैदराबाद : नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रोहन मेहरा, श्रेया धवंतरी और डायना पेंटी स्टरार सुपरनैचुरल और सस्पेंसिव फिल्म अद्भुत का ट्रेलर आज 24 अगस्त को रिलीज हो गया है. फिल्म अद्भुत में नवाजुद्दीन एक डिडेक्टिव की भूमिका में नजर आने वाले हैं. अद्भुत का ट्रेलर सांस थमा देने वाला और सुपरनैचुरल पावर के साथ-साथ काफी सस्पेंसिव भी है. फिल्म को सबीर खान ने डायरेक्ट किया है. आइए जानते हैं कैसा है अद्भुत का ट्रेलर.

कैसा है अद्भुत का ट्रेलर

अद्भुत के ट्रेलर की शुरुआत फिल्म की लीड कपल रोहन मेहरा और श्रेया की बातचीत से होती है और फिर दोनों इंटिमेट होते दिखते हैं. रोहत और श्रेया इंटिमेट हो रहे ही होते हैं कि घर का दरवाजा अचानक खुलता है और फिर इसके बाद खेल शुरु होता है एक अनदेखी बुरी शक्ति का. यह बुरी शक्ति कौन है, क्यों आई है और क्यों रोहन-श्रेया के पीछे पड़ी है, इसका पता लगाने के लिए ट्रेलर में बतौर डिडेक्टिव नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री होती है.

अद्भुत के ट्रेलर के अंत में देखने को मिलता है कि यह बुरी शक्ति फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रेया पर पूरी तरह से हावी हो चुकी है और वह हाथ में खंजर लिए छत से नीचे कूद जाती है. अब इसका खुलासा करने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पूरी जांच निर्भर है.

कब देखने को मिलेगी फिल्म?

बता दें, अद्भुत को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है. अद्भुत की कहानी इसके डायरेक्टर सबीर खान ने ही लिखी है. फिल्म अद्भुत थिएटर में ना जाकर सीधे सोनी मैक्स टीवी चैनल पर 15 सितंबर रात 8 बजे देखने को मिलेगी.

ये भी पढे़ं :

50 साल के हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, 'नवाज' के होमटाउन में वंचित बच्चों ने कुछ इस अंदाज में मनाया बर्थडे - Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.