हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की पुष्पा के दूसरे पार्ट की जमकर चर्चा हो रही है. फैंस टकटकी लगाए पुष्पा-2 की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच पुष्पा-2 को लेकर अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार साल की सबसे बड़ी फिल्म की लिस्ट में शामिल अपकमिंग फिल्म पुष्पा: द रूल में जाह्नवी कपूर डांस नंबर देती नजर आएंगी.
बता दें कि जानकारी के अनुसार जाह्नवी कपूर अपकमिंग फिल्म में एक स्पेशल डांस नंबर देती नजर आएंगी. अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा-2 मोस्ट अवेटेड फिल्म की लिस्ट में टॉप पर शामिल है. फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला और फिल्म को काफी पसंद किया गया. यही नहीं पुष्पा में सामंथा रुथ प्रभु का आइटम नबंर ऊं अंटावा में शानदार डांस की थीं, जिसे काफी पसंद किया गया था. ऐसे में खबर है कि अब पुष्पा-2 में जाह्नवी कपूर आइटम नंबर पर थिरकती नजर आएंगी. यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
जानकारी के अनुसार एक्शन-थ्रिलर को लेकर प्रोडक्शन से जुड़ा बाकी काम जोरों पर है. हालांकि, जाह्नवी कपूर के प्रोजेक्ट में शामिल होने से संबंधित निर्माताओं द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पुष्पा: द रूल में रश्मिका मंदाना के साथ प्रकाश राज, फहद फासिल, जगपति बाबू, सुनील अन्य एक्टर्स अहम रोल में हैं. मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा तैयार फिल्म को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.