जयपुर. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को रिलीज होगी. मूवी की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आ रही है, फैंस और दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. वहीं, मूवी के प्रमोशन का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है. इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को प्रमोट करने के लिए मूवी के मुख्य कलाकार विक्की कौशल और एमी विर्क बुधवार को जयपुर पहुंचे. यहां कलाकारों ने अपनी फिल्म से जुड़े सवालों के साथ-साथ अपनी निजी लाइफ से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया. इस दौरान विक्की कौशल ने जयपुर को खुद के लिए लक्की भी बताया. वहीं, एमी ने अपने अंदाज में गाना भी सुनाया.
मूवी से जुड़े अपने अनुभव साझा किए : आनंद तिवाड़ी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क नए अंदाज में नजर आने वाले हैं. फिल्म के प्रमोशन को लेकर जयपुर पहुंचे विक्की कौशल ने मूवी से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि उनके लिए इस फिल्म की शूटिंग का अनुभव घर जैसा था, क्योंकि आनंद तिवाड़ी और करण जोहर दोनों ने उन्हें सेट पर काफी अच्छा माहौल दिया और कहानी भी बहुत अच्छी थी. उन्हें फिल्म का कन्सेप्ट नया लगा और इसमें कॉमेडी भी नए तरीके से पेश की गई है.
शादी के 2 साल में विक्की ने इंग्लिश सीखी : उन्होंने बताया कि इस फिल्म में जिस केस को दिखाया गया है. ऐसे दुनिया में 19 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, निजी लाइफ से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए विक्की कौशल ने बताया कि शादी के 2 साल में उन्हें इंग्लिश सीखने को मिली. अब वह पराठे खाने के साथ-साथ पैन केक भी खा रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी कैटरीना पैन केक की जगह पराठे खाना पसंद कर रहीं हैं.
फैंस के साथ फोटोग्राफ क्लिक करवाए : एमी विर्क ने कहा कि उनके लिए फिल्म में काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने बहुत सराहा है. उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म में उनका काम और फिल्म दोनों ही पसंद आएगी. इस फिल्म के लिए पूरी टीम ने खूब मेहनत की है, जिसकी झलक फिल्म में देखने को भी मिलेगी. इस दौरान एमी ने जयपुर के राज मंदिर की ऐतिहासिक बनावट और स्क्रीन के बारे में भी विस्तार से जाना और इसकी जमकर तारीफ भी की. साथ ही अपने फैंस के साथ फोटोग्राफ भी क्लिक करवाए.
'बैड न्यूज' की कहानी ऐसी लड़की की है, जो एक रेयर मेडिकल कंडीशन का शिकार हो जाती है. इस कंडीशन की वजह से उसकी कोख में पल रहा बच्चा एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग लड़कों का है. अब बच्चे का असली पिता कौन है, इस सवाल पर लड़ाई शुरू होती है. डॉक्टर बताते हैं कि दोनों लड़के ही बच्चे के पिता हैं. इसके बाद एमी विर्क और विक्की कौशल में झगड़ा शुरू हो जाता है. फिल्म तीनों कलाकारों के इर्द-गिर्द घुमती है, जिसमें मजेदार ट्विस्ट भी सामने आते हैं.