ETV Bharat / entertainment

अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ संग देखी 'कल्कि 2898 एडी', फिल्म की तारीफ में लिखा एक शब्द - Abhishek Bachchan on Kalki 2898 AD - ABHISHEK BACHCHAN ON KALKI 2898 AD

Abhishek Bachchan Review Kalki 2898 AD: कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा का किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन ने फाइनली कल्कि देख ली है वो भी अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ. वहीं अभिषेक ने कल्कि 2898 एडी का एक शब्द में रिव्यू किया है.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 4:29 PM IST

मुंबई: अमिताभ बच्चन ने नाग अश्विन की डायस्टोपियन ब्लॉकबस्टर कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है, लेकिन मेगास्टार ने रविवार तक पूरी फिल्म नहीं देखी थी, अब उन्होंने फाइनली ये फिल्म देख ली है साथ ही अपने ब्लॉग पोस्ट में बिग बी ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन और उनके दोस्तों के साथ मुंबई के आईमैक्स थिएटर में यह फिल्म देखी. वहीं अभिषेक बच्चन ने एक शब्द में फिल्म का रिव्यू किया है. उन्होंने एक्स पर फिल्म देखने के बाद अपना ओपिनियन शेयर किया.

बिग बी ने अभिषेक के साथ देखी कल्कि 2898 एडी

थिएटर जाने से पहले अमिताभ ने अपने घर जलसा के बाहर फैंस के साथ अपनी वीकली मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने कल्कि 2898 एडी देखी और उसके बारे लिखा, 'रविवार का एक रविवार, जीओजे में फैंस और कुछ दोस्तों के साथ कल्कि को बड़े पर्दे पर देखना. पहली बार फिल्म देखना और आईमैक्स का एक्सपीरियंस . मैंने फिल्म बेटे अभिषेक के साथ देखी. कहने के लिए बहुत कुछ है .. लेकिन सुबह 5:16 बजे हो रहे हैं .. और शुजात हुसैन खान दोहरा रहे हैं .. अहा हा .. कोई नहीं चाहता कि रात खत्म हो.

अभिषेक ने दिया एक शब्द में रिव्यू

अभिषेक बच्चन का भी अपने पिता के साथ कल्कि 2898 AD देखने के बाद फिल्म को लेकर रिएक्शन दिया. एक्टर एक्स पर फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा, 'वाओ, जस्ट माइंड ब्लोइंग'. कल्कि 2898 AD इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म ने रिलीज के महज चार दिनों के अंदर ही दुनिया भर में 555 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. भारत में फिल्म का कलेक्शन 302 करोड़ रुपये हो गया है. कल्कि 2898 एडी में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन, अमिताभ बच्चन खास रोल में हैं.

यह भी देखें:

मुंबई: अमिताभ बच्चन ने नाग अश्विन की डायस्टोपियन ब्लॉकबस्टर कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है, लेकिन मेगास्टार ने रविवार तक पूरी फिल्म नहीं देखी थी, अब उन्होंने फाइनली ये फिल्म देख ली है साथ ही अपने ब्लॉग पोस्ट में बिग बी ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन और उनके दोस्तों के साथ मुंबई के आईमैक्स थिएटर में यह फिल्म देखी. वहीं अभिषेक बच्चन ने एक शब्द में फिल्म का रिव्यू किया है. उन्होंने एक्स पर फिल्म देखने के बाद अपना ओपिनियन शेयर किया.

बिग बी ने अभिषेक के साथ देखी कल्कि 2898 एडी

थिएटर जाने से पहले अमिताभ ने अपने घर जलसा के बाहर फैंस के साथ अपनी वीकली मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने कल्कि 2898 एडी देखी और उसके बारे लिखा, 'रविवार का एक रविवार, जीओजे में फैंस और कुछ दोस्तों के साथ कल्कि को बड़े पर्दे पर देखना. पहली बार फिल्म देखना और आईमैक्स का एक्सपीरियंस . मैंने फिल्म बेटे अभिषेक के साथ देखी. कहने के लिए बहुत कुछ है .. लेकिन सुबह 5:16 बजे हो रहे हैं .. और शुजात हुसैन खान दोहरा रहे हैं .. अहा हा .. कोई नहीं चाहता कि रात खत्म हो.

अभिषेक ने दिया एक शब्द में रिव्यू

अभिषेक बच्चन का भी अपने पिता के साथ कल्कि 2898 AD देखने के बाद फिल्म को लेकर रिएक्शन दिया. एक्टर एक्स पर फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा, 'वाओ, जस्ट माइंड ब्लोइंग'. कल्कि 2898 AD इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म ने रिलीज के महज चार दिनों के अंदर ही दुनिया भर में 555 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. भारत में फिल्म का कलेक्शन 302 करोड़ रुपये हो गया है. कल्कि 2898 एडी में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन, अमिताभ बच्चन खास रोल में हैं.

यह भी देखें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.