मुंबई: भारतीय सिनेमा में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं और बॉक्स ऑफिस पर अक्सर एक दूसरे के बड़े रिकॉर्ड तोड़ती हैं. लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है जिसे रिलीज हुए हाल ही में 8 साल पूरे हो गए हैं और इसका रिकॉर्ड आज तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है. यहां तक कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 भी इसका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए स्ट्रगल कर रही है. पुष्पा 2 ने रिलीज के दिन से अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं लेकिन अभी भी उसके लिए एक बड़ा माइलस्टोन बाकी है. अगर इसे अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तोड़ दिया तो पुष्पा 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी.
ये है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म
ये फिल्म है आमिर खान की 'दंगल'. यह बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी जिसमें आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का रोपल प्ले किया था जो कि एक रेसलर थे और उन्होंने अपनी बेटियों को रेसलिंग की ट्रेनिंग दी थी. जिनमें गीता फोगाट और बबीता फोगाट भारत की पहली महिला रेसलर बनीं और गीता पहली इंडियन फीमेल रेसलर थी जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था. बता दें 'दंगल' ने दुनियाभर में 2000 करोड़ का कलेक्शन किया था. जो कि एक बहुत बड़ा माइलस्टोन है जिसे इन आठ सालों में कोई भी नहीं तोड़ पाया है.
क्या 'पुष्पा 2' तोड़ पाएगी दंगल का रिकॉर्ड
'पुष्पा 2' दुनियाभर के सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई और रिलीज के दिन से ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े. 'पुष्पा 2' ने अब तक सबसे बड़ी ओपनर, हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं अब 'पुष्पा 2' के मेकर्स की नजर 'दंगल' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर है. अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' से इस रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि फिल्म ने अब तक 1600 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं ये आंकड़ा इसने 19 दिन की कमाई में पार कर लिया है क्योंकि कोई बड़ी फिल्म इस दौरान थिएटर में नहीं लगी. अब वरुण धवन की 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है इसके बाद पुष्पा 2 की कमाई पर कुछ असर पड़ सकता है वहीं जनवरी में राम चरण की 'गेम चेंजर' भी रिलीज होने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि 'दंगल' का रिकॉर्ड टूट पाता है कि नहीं.
'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 19
1. घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ग्रास- 1281 करोड़
2. वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 1600 करोड़ (लगभग)
3. हिंदी बेल्ट का कलेक्शन- 701.5 करोड़
4. तेलुगु बेल्ट का कलेक्शन-309.7 करोड़
'दंगल' को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था और इसे आमिर खान, किरण राव और सिद्घार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, जायरा वसीम, सान्या मल्होत्रा, सुहानी भटनागर, अपारशक्ति खुराना ने अहम रोल प्ले किया था. फिल्म का बजट 70 करोड़ था वहीं इसने वर्ल्डवाइड लगभग 2000 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 'पुष्पा 2 द रुल' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया और लिखा है यह 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा' की सीक्वल है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने लीड रोल प्ले किया है.