ETV Bharat / entertainment

मनोज बाजपेयी से ऋषभ शेट्टी तक, इन विनर्स ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2022 के लिए व्यक्त किया आभार - 70th National Awards 2022

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 16, 2024, 7:08 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 7:19 PM IST

70th National Awards 2022: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सितारे ऋषभ शेट्टी, नीना गुप्ता, चियान विक्रम ने 70वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2022 का खिताब जीता हैं. इस बड़े सम्मान के बाद विजेताओं ने आभार व्यक्त किया है.

Manoj Bajpayee Rishab Shetty
मनोज बाजपेयी-ऋषभ शेट्टी (ANI-ETV Bharat)

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता, कन्नड़ सुपरस्टार यश, ऋषभ शेट्टी और मलयालम मेगास्टार ममूटी को उनकी फिल्म के लिए 70वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान के बाद विजेताओं ने टीम और अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है. इसके लिए विजेताओं ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी की 2023 की फिल्म 'गुलमोहर' ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट हिंदी फिल्म, बेस्ट डायलॉग और बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है. इस सम्मान के लिए उन्होंने खुशी जताई है.

एएनआई के साथ एक विशेष इंटरव्यू में मनोज ने अपनी फिल्म को तीन नेशनल अवॉर्ड्स मिलने पर अपनी खुशी साझा की. उन्होंने कहा, 'यह पूरी टीम और निर्देशक के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिनकी पहली फिल्म ने तीन नेशनल अवॉर्ड्स जीते.'

एक्टर ने कहा, 'शुक्रिया. मैं शूटिंग पर हूं. लेकिन मुझे इस अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर बहुत खुशी है, वह भी 'गुलमोहर' के लिए, जो मेरे दिल में एक खास जगह रखता है. साथ ही, मुझे यह जानकर भी बहुत खुशी हुई कि 'गुलमोहर' को तीन अवॉर्ड्स मिले. मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं.'

नीना गुप्ता
राजश्री प्रोडक्शन हाउस ने बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस नीना गुप्ता को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'लीजेंडरी उंचाई में नीना गुप्ता की उल्लेखनीय यात्रा बेस्ट सपोर्टिंग के नेशनल अवॉर्ड के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई.' एक मीडिया इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने इस बड़े सम्मान के लिए आभार जताया है.

नीना ने कहा, 'इस पर यकीन नहीं हो रहा है. मैं बहुत हैरान हूं. मेरे लिए यह बहुत बड़ा सरप्राइज है. अभी तक यह बात मेरे दिमाग में नहीं आई है. मेरे लिए नेशनल अवॉर्ड बहुत-बहुत बड़ा है. अभी मुझे बता चला. फिर मैं यूट्यूब देख रही थी. वे अनाउंसमेंट कर रहे थे. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मुझे काम भी मिल जाता है तो बहुत आभारी होती थी. तो काम के लिए कोई भी अवॉर्ड मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है चाहे कोई भी अवॉर्ड हो. लेकिन, नेशनल अवॉर्ड मिलना उससे भी बड़ी बात है.'

एएनआई के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा, 'ऊंचाई मेरे लिए बहुत खास फिल्म है. सबसे पहले, मैंने फिल्म इंडस्ट्री के बहुत अच्छे एक्टर्स संग काम किया. सोराज जी के साथ काम करना मेरा सपना था, और मुझे बहुत खुशी है कि उन्हें भी पुरस्कार मिला. यह मेरे लिए बहुत खास फिल्म थी.'

ऋषभ शेट्टी
कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' ने बेस्ट और बेस्ट एंटरटेनिंग केटेगरी में नेशनल अवॉर्ड 2022जीता है. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने कहा, 'मैंने नहीं सोचा था कि मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा. मुझे पता था कि हमारी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड कमेटी ने मान्यता दे दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा था कि मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा. नेशनल अवॉर्ड्स मिलेगा तब मुझे विश्वास नहीं हुआ था.'

ऋषभ ने आगे कहा, 'मलयालम स्टार मुम्मथी इस नेशनल अवॉर्ड्स के बेस्ट एक्टर केटेगरकी में सबसे बड़े नामों में से एक थे. काफी समय हो गया जब मेरा नाम उनके साथ था और मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. मैं कंतारा फिल्म की सफलता के लिए जिम्मेदार कैमरामैन अरविंद कश्यप, संगीत निर्देशक अजनीश लोकनाथ, कॉस्ट्यूम डिजाइन प्रगति, अभिनेता किशोर सहित पूरी टीम का भी आभार व्यक्त करता हूं.'

चियान विक्रम
'तंगलान' एक्टर चियान विक्रम ने इस बड़ी उपलब्धि के बारे में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने विचार साझा किए है. विक्रम ने लिखा, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि पीसी1 को दर्शकों के प्यार से राष्ट्रीय पहचान मिली है. तमिल के इतिहास, साहित्य, संस्कृति और सिनेमा अतीत से लेकर वर्तमान तक एक साथ विजयी होकर आगे बढ़ रहे हैं. बधाई मणि सर, लाइका प्रोडक्शंस, एआरहमान.'

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जूरी में शामिल हैं-

  • फीचर फिल्म जूरी के अध्यक्ष राहुल रवैल
  • नॉन-फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्ष नीला माधब पांडा
  • सिनेमा पर बेस्ट जूरी के अध्यक्ष गंगाधर मुदलैर

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता, कन्नड़ सुपरस्टार यश, ऋषभ शेट्टी और मलयालम मेगास्टार ममूटी को उनकी फिल्म के लिए 70वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान के बाद विजेताओं ने टीम और अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है. इसके लिए विजेताओं ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी की 2023 की फिल्म 'गुलमोहर' ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट हिंदी फिल्म, बेस्ट डायलॉग और बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है. इस सम्मान के लिए उन्होंने खुशी जताई है.

एएनआई के साथ एक विशेष इंटरव्यू में मनोज ने अपनी फिल्म को तीन नेशनल अवॉर्ड्स मिलने पर अपनी खुशी साझा की. उन्होंने कहा, 'यह पूरी टीम और निर्देशक के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिनकी पहली फिल्म ने तीन नेशनल अवॉर्ड्स जीते.'

एक्टर ने कहा, 'शुक्रिया. मैं शूटिंग पर हूं. लेकिन मुझे इस अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर बहुत खुशी है, वह भी 'गुलमोहर' के लिए, जो मेरे दिल में एक खास जगह रखता है. साथ ही, मुझे यह जानकर भी बहुत खुशी हुई कि 'गुलमोहर' को तीन अवॉर्ड्स मिले. मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं.'

नीना गुप्ता
राजश्री प्रोडक्शन हाउस ने बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस नीना गुप्ता को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'लीजेंडरी उंचाई में नीना गुप्ता की उल्लेखनीय यात्रा बेस्ट सपोर्टिंग के नेशनल अवॉर्ड के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई.' एक मीडिया इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने इस बड़े सम्मान के लिए आभार जताया है.

नीना ने कहा, 'इस पर यकीन नहीं हो रहा है. मैं बहुत हैरान हूं. मेरे लिए यह बहुत बड़ा सरप्राइज है. अभी तक यह बात मेरे दिमाग में नहीं आई है. मेरे लिए नेशनल अवॉर्ड बहुत-बहुत बड़ा है. अभी मुझे बता चला. फिर मैं यूट्यूब देख रही थी. वे अनाउंसमेंट कर रहे थे. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मुझे काम भी मिल जाता है तो बहुत आभारी होती थी. तो काम के लिए कोई भी अवॉर्ड मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है चाहे कोई भी अवॉर्ड हो. लेकिन, नेशनल अवॉर्ड मिलना उससे भी बड़ी बात है.'

एएनआई के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा, 'ऊंचाई मेरे लिए बहुत खास फिल्म है. सबसे पहले, मैंने फिल्म इंडस्ट्री के बहुत अच्छे एक्टर्स संग काम किया. सोराज जी के साथ काम करना मेरा सपना था, और मुझे बहुत खुशी है कि उन्हें भी पुरस्कार मिला. यह मेरे लिए बहुत खास फिल्म थी.'

ऋषभ शेट्टी
कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' ने बेस्ट और बेस्ट एंटरटेनिंग केटेगरी में नेशनल अवॉर्ड 2022जीता है. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने कहा, 'मैंने नहीं सोचा था कि मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा. मुझे पता था कि हमारी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड कमेटी ने मान्यता दे दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा था कि मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा. नेशनल अवॉर्ड्स मिलेगा तब मुझे विश्वास नहीं हुआ था.'

ऋषभ ने आगे कहा, 'मलयालम स्टार मुम्मथी इस नेशनल अवॉर्ड्स के बेस्ट एक्टर केटेगरकी में सबसे बड़े नामों में से एक थे. काफी समय हो गया जब मेरा नाम उनके साथ था और मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. मैं कंतारा फिल्म की सफलता के लिए जिम्मेदार कैमरामैन अरविंद कश्यप, संगीत निर्देशक अजनीश लोकनाथ, कॉस्ट्यूम डिजाइन प्रगति, अभिनेता किशोर सहित पूरी टीम का भी आभार व्यक्त करता हूं.'

चियान विक्रम
'तंगलान' एक्टर चियान विक्रम ने इस बड़ी उपलब्धि के बारे में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने विचार साझा किए है. विक्रम ने लिखा, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि पीसी1 को दर्शकों के प्यार से राष्ट्रीय पहचान मिली है. तमिल के इतिहास, साहित्य, संस्कृति और सिनेमा अतीत से लेकर वर्तमान तक एक साथ विजयी होकर आगे बढ़ रहे हैं. बधाई मणि सर, लाइका प्रोडक्शंस, एआरहमान.'

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जूरी में शामिल हैं-

  • फीचर फिल्म जूरी के अध्यक्ष राहुल रवैल
  • नॉन-फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्ष नीला माधब पांडा
  • सिनेमा पर बेस्ट जूरी के अध्यक्ष गंगाधर मुदलैर

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 16, 2024, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.