ETV Bharat / education-and-career

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन किताब खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, आपके लिए ये स्कीम बहुत काम की - रोहतास में स्टडी किट का वितरण

Rohtas News: रोहतास में श्रम संसाधन विभाग की तरफ से अच्छी पहल की गई है. कई छात्र गरीबी की वजह से किताब नहीं उपलब्ध होने पर प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं. जिसे देखते हुए विभाग ने स्टडी किट का वितरण करने की बात कही है. पढ़ें.

रोहतास श्रम संसाधन विभाग
रोहतास श्रम संसाधन विभाग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2024, 7:53 AM IST

Updated : Feb 15, 2024, 9:58 AM IST

देखें वीडियो

रोहतास: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों के लिए रोहतास श्रम संसाधन विभाग की तरफ से नई पहल की जा रही है. दअरसल बिहार के रोहतास में श्रम संसाधन विभाग, वैसे युवाओं को स्टडी किट मुहैया कराने जा रहा है, जो बेरोजगार और आथिर्क रूप से कमजोर है.

रोहतास में युवाओं को मिलेगा स्टडी किट: बताया गया कि विभाग की तरफ से एक नई पहल के तहत बहुत ही कम दाम में स्टडी किट उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि बेरोजगार युवक व युवतियों को इसका लाभ मिल सके और अपनी प्रतियोगी परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर जॉब पा सके. जिन प्रशिक्षित युवाओं को यह टूल की उपलब्ध कराया जा रहा है उसके लिए अहर्ता भी निर्धारित कर दी गई है.

नियोजन पदाधिकारी ने मामले पर दी जानकारी: दअरसल रोहतास जिला नियोजन पदाधिकारी रजिया इदरीसी से ईटीवी भारत के सवांददाता ने विस्तार रूप से बात की. उन्होंने बताया कि खासकर जो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं. युवाओं को रोजगार देने के लिए यह पहल की शुरुआत, श्रम संसाधन विभाग की तरफ से की गई है. कहा कि यह पहल मिल का पत्थर साबित होगा.

'बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार और स्वरोजगार के लिए सरकार के द्वारा स्टडी किट उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही उन्हें टूल किट भी उपलब्ध कराए जाएंगे. ऐसे छात्र-छात्राएं जो गरीबी की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हो, तो वह एनसीएस पोर्टल में अपना निबंधन कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.'- रजिया इदरीसी, जिला नियोजन पदाधिकारी

आवेदन के आधार पर छात्रों का चयन: श्रम विभाग जिला नियोजनालय डालमियानगर में एनसीएस पोर्टल पर पहले युवाओं को आवेदन करना होगा. जिला नियोजन कार्यालय में 1 साल पहले का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. निबंधन के बाद मिले आवेदन के आधार पर चयन के पश्चात अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इस योजना में ऐसे छात्र छात्राओं का चयन किया जाता है जो रेलवे, बीएससी, यूपीएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हो और आर्थिक रूप से कमजोर हो.

कैसे लोगों को मिलेगा फायदा: बता दें कि यह टूलकिट दिव्यांगजनों, अनुसूचित जाति-जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग और ट्रांसजेंडर को उपलब्ध कराया जाएगा. यह टूल किट इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटीशियन, प्लंबर इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर आदि में प्रशिक्षित युवा एवं यूवतियों को दिया जा रहा है.

इन अर्हताओं के आधार पर मिलेगा स्टडी किट: आवेदन देने के बाद नियोजनालय में कम से कम एक वर्ष पूर्व का निबंधन और छात्रों की आयु 18 से 35 साल के बीच ही होनी चाहिए. इसके अलावा राज्य सरकार के बीएसडीएम, आईटीआई, नेशनल स्किल क्वांटिफिकेशन फ्रेमवर्क से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण प्राप्त किया हो, जिनकी वार्षिक आय अधिकतम 1 लाख 80 हजार रुपये हो और वह रोहतास का निवासी हो.

पढ़ें: बेगूसराय के 10वीं पास बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें किस दिन लगेगा रोजगार मेला

देखें वीडियो

रोहतास: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों के लिए रोहतास श्रम संसाधन विभाग की तरफ से नई पहल की जा रही है. दअरसल बिहार के रोहतास में श्रम संसाधन विभाग, वैसे युवाओं को स्टडी किट मुहैया कराने जा रहा है, जो बेरोजगार और आथिर्क रूप से कमजोर है.

रोहतास में युवाओं को मिलेगा स्टडी किट: बताया गया कि विभाग की तरफ से एक नई पहल के तहत बहुत ही कम दाम में स्टडी किट उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि बेरोजगार युवक व युवतियों को इसका लाभ मिल सके और अपनी प्रतियोगी परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर जॉब पा सके. जिन प्रशिक्षित युवाओं को यह टूल की उपलब्ध कराया जा रहा है उसके लिए अहर्ता भी निर्धारित कर दी गई है.

नियोजन पदाधिकारी ने मामले पर दी जानकारी: दअरसल रोहतास जिला नियोजन पदाधिकारी रजिया इदरीसी से ईटीवी भारत के सवांददाता ने विस्तार रूप से बात की. उन्होंने बताया कि खासकर जो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं. युवाओं को रोजगार देने के लिए यह पहल की शुरुआत, श्रम संसाधन विभाग की तरफ से की गई है. कहा कि यह पहल मिल का पत्थर साबित होगा.

'बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार और स्वरोजगार के लिए सरकार के द्वारा स्टडी किट उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही उन्हें टूल किट भी उपलब्ध कराए जाएंगे. ऐसे छात्र-छात्राएं जो गरीबी की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हो, तो वह एनसीएस पोर्टल में अपना निबंधन कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.'- रजिया इदरीसी, जिला नियोजन पदाधिकारी

आवेदन के आधार पर छात्रों का चयन: श्रम विभाग जिला नियोजनालय डालमियानगर में एनसीएस पोर्टल पर पहले युवाओं को आवेदन करना होगा. जिला नियोजन कार्यालय में 1 साल पहले का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. निबंधन के बाद मिले आवेदन के आधार पर चयन के पश्चात अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इस योजना में ऐसे छात्र छात्राओं का चयन किया जाता है जो रेलवे, बीएससी, यूपीएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हो और आर्थिक रूप से कमजोर हो.

कैसे लोगों को मिलेगा फायदा: बता दें कि यह टूलकिट दिव्यांगजनों, अनुसूचित जाति-जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग और ट्रांसजेंडर को उपलब्ध कराया जाएगा. यह टूल किट इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटीशियन, प्लंबर इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर आदि में प्रशिक्षित युवा एवं यूवतियों को दिया जा रहा है.

इन अर्हताओं के आधार पर मिलेगा स्टडी किट: आवेदन देने के बाद नियोजनालय में कम से कम एक वर्ष पूर्व का निबंधन और छात्रों की आयु 18 से 35 साल के बीच ही होनी चाहिए. इसके अलावा राज्य सरकार के बीएसडीएम, आईटीआई, नेशनल स्किल क्वांटिफिकेशन फ्रेमवर्क से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण प्राप्त किया हो, जिनकी वार्षिक आय अधिकतम 1 लाख 80 हजार रुपये हो और वह रोहतास का निवासी हो.

पढ़ें: बेगूसराय के 10वीं पास बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें किस दिन लगेगा रोजगार मेला

Last Updated : Feb 15, 2024, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.